बैतूल। जिला जेल में प्रताड़ना से तंग आकर दो कैदियों ने एसिड पी लिया, जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया. दोनों ही कैदियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कैदियों ने जेल में प्रताड़ना का आरोप लगाया है, जबकि जेल प्रबंधन ने प्रताड़ना के आरोपों को नकारा है.
जेल प्रबंधन ने इन दोनों कैदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात की है. इस घटना से जेल प्रबंधन की लापरवाही नजर आ रही है. साथ ही कैदियों के साथ हो रहे बर्ताव की हकीकत भी सामने आई है, इन दोनों कैदियों में से एक बृजेश का बयान इस बात का खुलासा कर रहा है, बृजेश ने बताया कि जेल के अंदर कैदियों को परेशान किया जाता था, इससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया है.
जेल अधीक्षक ने आरोपों को नकारा
जेल प्रबंधन पर जेल परिसर में स्थापित दुर्गा प्रतिमा के चंदा के लिए कैदियों पर दबाव बनाने का भी आरोप लगा है. कैदियों के आरोपों को जेल अधीक्षक बीआर कुडापे ने नकार दिया है. जेल अधीक्षक का कहना है कि इन कैदियों ने जो टॉयलेट क्लीनर एसिड पिया है, उसमें एसिड की मात्रा कम होती है, फिलहाल दोनों कैदी की हालत ठीक है. आपकों बता दें कि जेल में सफाईकर्मी को टॉयलेट क्लीनर अंदर लाने की अनुमति होती है.
जेल अधीक्षक का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, इन दोनों कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है.