बैतूल। लॉकडाउन को लेकर लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है, इसके बावजूद भी लोग घरों से निकल रहे है. वहीं पुलिस के पूछताछ करने पर बहाने बनाकर पुलिस को गुमराह करते हैं. ऐसे में बाइक से महाराष्ट्र के परतवाड़ा से बैतूल जिले के सवालमेंढा पहुंचे दो व्यक्तियों की बैतूल पुलिस ने जमकर धुनाई की, जिसके बाद बैतूल जिले की सीमा से महाराष्ट्र खदेड़ दिया. साथ ही लोगों से घरों में रहने की हिदायत दी गई.
बताया जा रहा है कि ये दोनों व्यक्ति गुटखा- पाउच लेने के लिए महाराष्ट्र के परतवाड़ा से बैतूल जिले के सवालमेंढा पहुंचे थे. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि दो बाहरी व्यक्ति गांव में घुसे हैं, जिसके बाद पहले तो पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वे गुटखा- पाउच लेने के लिए आए थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों की जमकर पिटाई की और जिले की सीमा से बाहर निकाल दिया, हालांकि दोनों व्यक्तियों के नामों का पता नहीं चल पाया है.