बैतूल। गंगू डोह में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जबकि दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से दोनों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं. गंज थाना जयंत मर्सकोले ने बताया कि मृतक बच्चों के साथ आया एजाज ने बताया कि हम 4 लोग लगभग शाम 4 बजे नहाने आये थे, इसी बीच चारों को गेम खेलने का मन हुआ और चप्पल पानी में फेंककर दूसरे के द्वारा वापस लाने का खेल खेलने लगे.
गंज थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले ने बताया कि सूचना मिली थी कि गंगू डोह में 4 बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़े हुए है. जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. एसडीओपी नीतेश पटेल के निर्देशन में एसडीईआरएफ की टीम ने आधे घण्टे के रेस्क्यू में दोनों बच्चों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खेल खेल में गई जान
इस दौरान मृतक आदित्य उर्फ आदि और दीपांशु सिंह के बीच पानी में चप्पल फेंककर वापस लाने की रेस लगी, पहले आदित्य ने चप्पल फेंकी और पानी में तैरकर ले आया फिर उसके बाद दीपांशु सिंह ने चप्पल फेंकी और वह शायद तैरना नहीं जानता था वो डूबने लगा तो आदी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया. इस दौरान एजाज और सावंत दोनों मदद के लिए सड़क तक आये लेकिन किसी ने मदद नहीं की. जिसके बाद दोंनों पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई.