ETV Bharat / state

आंधी-तूफान ने बैतूल में मचाई तबाही, हाईवे पर पेड़ गिरने से बनी जाम की स्थिति - traffic problem created

देर रात आई आंधी ने बैतूल में एक तरह से तबाही मचा दी. जंगल में खड़े पेड़ हाईवे किनारे गिर गए. पेड़ों के सड़क पर गिरने की सूचना मिलने के बाद स्टेट हाईवे को क्लीयर कराया जा रहा है.

traffic problem created on highway f
आंधी-तूफान ने बैतूल में मचाई तबाही
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 3:31 PM IST

बैतूल। बीती रात आए आंधी-तूफान और बारिश की वजह से जंगलों में खड़े सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए हैं. इस तूफान की वजह से बैतूल-परासिया हाईवे पर भी दर्जनों पेड़ सड़क पर गिर गए हैं, जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे पर पेड़ गिरने की सूचना मिलने के बाद स्टेट हाईवे की टीम रोड क्लीयर करने में जुट गई है.

आंधी-तूफान ने बैतूल में मचाई तबाही

बैतूल-परासिया हाईवे पर बंजारी माता से लेकर आमढाना के बीच करीब 8 किलोमीटर के दायरे में सड़क पर दर्जनों पेड़ गिरे हुए हैं, जिसकी वजह से आज सुबह हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी. यहां से बड़े वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

traffic problem created on highway f
सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात में परेशानी

रोड पर गिरे हुए पेड़ों की टहनियां काटी जा रही हैं और पेड़ को रोड से हटाने का काम जारी है. बैतूल रेंज के अंतर्गत आने वाले जंगल में भी सैकड़ों पेड़ धराशायी होने की सूचना मिल रही है. राहत की बात यह रही कि तूफान रात में आया था, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई है.

traffic problem created on highway f
जंगल में लगे पेड़ गिरे

बैतूल। बीती रात आए आंधी-तूफान और बारिश की वजह से जंगलों में खड़े सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए हैं. इस तूफान की वजह से बैतूल-परासिया हाईवे पर भी दर्जनों पेड़ सड़क पर गिर गए हैं, जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे पर पेड़ गिरने की सूचना मिलने के बाद स्टेट हाईवे की टीम रोड क्लीयर करने में जुट गई है.

आंधी-तूफान ने बैतूल में मचाई तबाही

बैतूल-परासिया हाईवे पर बंजारी माता से लेकर आमढाना के बीच करीब 8 किलोमीटर के दायरे में सड़क पर दर्जनों पेड़ गिरे हुए हैं, जिसकी वजह से आज सुबह हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी. यहां से बड़े वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

traffic problem created on highway f
सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात में परेशानी

रोड पर गिरे हुए पेड़ों की टहनियां काटी जा रही हैं और पेड़ को रोड से हटाने का काम जारी है. बैतूल रेंज के अंतर्गत आने वाले जंगल में भी सैकड़ों पेड़ धराशायी होने की सूचना मिल रही है. राहत की बात यह रही कि तूफान रात में आया था, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई है.

traffic problem created on highway f
जंगल में लगे पेड़ गिरे
Intro:बैतूल ।। कल रात को जिले में आए अंधी-तूफान और बारिश की वजह से जंगलो में सैकड़ो पेड़ धरासाई हो गए है। इस तूफान की वजह से बैतूल-परासिया हाईवे पर भी दर्जनों पेड़ सड़क पर गिर गए है जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर पेड़ गिरने की सूचना मिलने के बाद स्टेट हाईवे की टीम रोड क्लियर करने में जुट गई है।


Body:बैतूल-परासिया हाईवे पर बंजारी माता से लेकर आमढाना के बीच करीब 8 किलोमीटर के दायरे में सड़क पर दर्जनों पेड़ गिरे हुए है। जिसकी वजह से आज सुबह हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी। यहां से बड़े वाहनों को निकलने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेड़ो के हाईवे पर गिरने की सूचना मिलने के बाद स्टेट हाईवे की रोड क्लियर करने में लग गई है। रोड पर गिरे हुए पेड़ो की टहनियां काटी जा रही है और पेड़ को रोड से हटाने का काम जारी है।

बैतूल रेंज के अंतर्गत आने वाले जंगल मे भी सैकड़ो पेड़ धरासाई होने की सूचना मिल रही है।



Conclusion:राहत की की बात यह रही कि अंधी तूफान रात में आया था जिसके चलते कोई जनहानि नही हुई है।

बाइट -- हरिओम यदुवंशी ( वाहनचालक )
बाइट -- अनिल कुमार ( टोल प्लाजा मैनेजर, सारनी )

highway wt हेमंत पवार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.