बैतूल। बीती रात आए आंधी-तूफान और बारिश की वजह से जंगलों में खड़े सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए हैं. इस तूफान की वजह से बैतूल-परासिया हाईवे पर भी दर्जनों पेड़ सड़क पर गिर गए हैं, जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे पर पेड़ गिरने की सूचना मिलने के बाद स्टेट हाईवे की टीम रोड क्लीयर करने में जुट गई है.
बैतूल-परासिया हाईवे पर बंजारी माता से लेकर आमढाना के बीच करीब 8 किलोमीटर के दायरे में सड़क पर दर्जनों पेड़ गिरे हुए हैं, जिसकी वजह से आज सुबह हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी. यहां से बड़े वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रोड पर गिरे हुए पेड़ों की टहनियां काटी जा रही हैं और पेड़ को रोड से हटाने का काम जारी है. बैतूल रेंज के अंतर्गत आने वाले जंगल में भी सैकड़ों पेड़ धराशायी होने की सूचना मिल रही है. राहत की बात यह रही कि तूफान रात में आया था, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई है.