ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना के बीच व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें, रविवार को टोटल लॉकडाउन - रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन

बैतूल में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सप्ताह में एक दिन रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन किया जाने का फैसला लिया गया है. ग्राम खेड़ली और सारणी के लोगों और व्यापारियों ने ये फैसला लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

giving memorandum to TI
थाना प्रभारी को ज्ञापन देते हुए
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 2:59 PM IST

बैतूल। वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सारणी और ग्राम खेड़ली में व्यापारियों एवं सतपुड़ा व्यापारी संघ ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया. साथ ही बोरदेही के ग्रामीणों-व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से एक दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रविवार को किया गया है. व्यापारी संगठनों द्वारा शनिवार को बैठक में फैसला लिया गया था कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कम से कम सप्ताह में एक दिन रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन किया जाना जरूरी है. सभी व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने अपनी सहमति एवं स्वेच्छा से एक दिवसीय लॉकडाउन रखा था, जिसका सभी ने नियमानुसार पालन किया.

खेड़ली बाजार के राजेश सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से पैर पसार रहा है. जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों एवं व्यापारी संगठनों ने ग्राम खेड़ली बाजार में रविवार को एकदिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया था. जिसका सभी ने मिलकर पालन किया तथा आवश्यकता पड़ने पर आगे भी लॉक डाउन अवधि बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है.

सारणी के व्यापारियों ने बताया लगातार कोरोना के मरीजो के मिलने के बाद यह फैसला लिया. प्रतिदिन सुबह से रात 8 बजे तक दुकानें खोलें और गोमस्ता एक्ट के तहत प्रति सोमवार को स्वेच्छा से सभी व्यापारी दुकाने बंद रखें. सभी व्यापारियों के अपनी दुकानों के सामने हैंड सेनिटाइजर या साबुन रखने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की है. इसके अलावा बिना फेस मास्क लगाए दुकान में किसी को प्रवेश नहीं देने की अपील की गई है. उपभोक्ताओं को भी कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने जागरूक करने की आग्रह किया है.

बोरदेही थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे के अनुसार बोरदेही क्षेत्र में कोरोनावायरस मरीज पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने 1 सप्ताह का जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. यह सराहनीय कदम है, जिसमें पुलिस प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग रहेगा. थाना प्रभारी ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि बिना वजह बाजार में ना जाएं, भीड़भाड़ एकत्रित ना करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कहीं भी मास्क लगाकर ही जाएं, थोड़ी सी असावधानी हम सब के लिए घातक सिद्ध हो सकती है. उन्होंने जनता से अपील की है कि आगामी एक सप्ताह के जनता कर्फ्यू का नियमानुसार पालन करें.

बैतूल। वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सारणी और ग्राम खेड़ली में व्यापारियों एवं सतपुड़ा व्यापारी संघ ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया. साथ ही बोरदेही के ग्रामीणों-व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से एक दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रविवार को किया गया है. व्यापारी संगठनों द्वारा शनिवार को बैठक में फैसला लिया गया था कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कम से कम सप्ताह में एक दिन रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन किया जाना जरूरी है. सभी व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने अपनी सहमति एवं स्वेच्छा से एक दिवसीय लॉकडाउन रखा था, जिसका सभी ने नियमानुसार पालन किया.

खेड़ली बाजार के राजेश सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से पैर पसार रहा है. जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों एवं व्यापारी संगठनों ने ग्राम खेड़ली बाजार में रविवार को एकदिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया था. जिसका सभी ने मिलकर पालन किया तथा आवश्यकता पड़ने पर आगे भी लॉक डाउन अवधि बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है.

सारणी के व्यापारियों ने बताया लगातार कोरोना के मरीजो के मिलने के बाद यह फैसला लिया. प्रतिदिन सुबह से रात 8 बजे तक दुकानें खोलें और गोमस्ता एक्ट के तहत प्रति सोमवार को स्वेच्छा से सभी व्यापारी दुकाने बंद रखें. सभी व्यापारियों के अपनी दुकानों के सामने हैंड सेनिटाइजर या साबुन रखने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की है. इसके अलावा बिना फेस मास्क लगाए दुकान में किसी को प्रवेश नहीं देने की अपील की गई है. उपभोक्ताओं को भी कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने जागरूक करने की आग्रह किया है.

बोरदेही थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे के अनुसार बोरदेही क्षेत्र में कोरोनावायरस मरीज पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने 1 सप्ताह का जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. यह सराहनीय कदम है, जिसमें पुलिस प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग रहेगा. थाना प्रभारी ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि बिना वजह बाजार में ना जाएं, भीड़भाड़ एकत्रित ना करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कहीं भी मास्क लगाकर ही जाएं, थोड़ी सी असावधानी हम सब के लिए घातक सिद्ध हो सकती है. उन्होंने जनता से अपील की है कि आगामी एक सप्ताह के जनता कर्फ्यू का नियमानुसार पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.