ETV Bharat / state

बैतूल: पंखा नेशनल हाईवे पर चलती कार से निकले टायर, 4 लोग घायल - Tires out of a moving car

बैतूल के आमला में नेशनल हाईवे पर चलती कार में टायर निकलने से एक बड़ा हादसा टल गया इस घटना में चार लोगों को मामूली चोट आई हैं.

पंखा नेशनल हाईवे पर चलती कार से निकले टायर
पंखा नेशनल हाईवे पर चलती कार से निकले टायर
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 1:44 AM IST

बैतूल। आमला में नेशनल हाईवे पर चलती कार में टायर निकल गए, गनीमत रही कि कार में सवार 4 लोगों को मामूली चोट आई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची 108 के स्टाफ योगेश पंवार ने बताया कि नेशनल हाईवे पंखा पर चलती कार से टायर निकलने से 4 लोगों को मामूली चोट आई हैं. जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर एक कार सवार कोटा से नागपुर अपनी दीदी के घर जा रहे थे. कार नम्बर MP 09CT 0647 में सवार महादेव पिता मांगीलाल और अनिल जोशी, कन्हैयालाल शर्मा, ज्योति शर्मा थे इनको मामूली चोट आई हैं. घटना में कार के टायर निकलने से कार पलटते हुए खेत में जा गिरी. 108 कर्मी द्वारा जानकारी में बताया गया है कि घायलों में कार चालक सहित तीन लोगों को मामूली चोट आई हैं. इनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस की घटना की जांच कर रही है.

बैतूल। आमला में नेशनल हाईवे पर चलती कार में टायर निकल गए, गनीमत रही कि कार में सवार 4 लोगों को मामूली चोट आई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची 108 के स्टाफ योगेश पंवार ने बताया कि नेशनल हाईवे पंखा पर चलती कार से टायर निकलने से 4 लोगों को मामूली चोट आई हैं. जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर एक कार सवार कोटा से नागपुर अपनी दीदी के घर जा रहे थे. कार नम्बर MP 09CT 0647 में सवार महादेव पिता मांगीलाल और अनिल जोशी, कन्हैयालाल शर्मा, ज्योति शर्मा थे इनको मामूली चोट आई हैं. घटना में कार के टायर निकलने से कार पलटते हुए खेत में जा गिरी. 108 कर्मी द्वारा जानकारी में बताया गया है कि घायलों में कार चालक सहित तीन लोगों को मामूली चोट आई हैं. इनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस की घटना की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.