बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में ढाबे पर युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित ने 2 युवकों पर पैसे लूटने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवक मनीष साहू ने बताया कि पिता ने बाजार जाने के लिए 42 हजार रूपये दिए थे, राजस्थानी ढाबे पर चाय पीने रुका था, वहीं मेरे साथ सुनील और सतीश बोभड़े और एक अन्य ने मारपीट की. जिस से मेरे हाथ में गंभीर चोटें आईं हैं. मारपीट के बाद मुझे बंधक बनाकर अपने शोरूम पर लाए और वहां भी मेरे साथ मारपीट की. मेरी मोटरसाइकिल भी उन्हीं के कब्जे में है.
पीड़ित व्यापारी नील कमल साहू का कहना है कि उसके बेटे मनीष साहू के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उसे शोरूम उठा ले गए. घटना की सूचना देने पर पुलिस उसे शोरूम से छुड़ाकर ले आई, लेकिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाने में 4 घंटे तक बैठाए रखा.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने एक साल पहले कल्टीवेटर खरीदा था. कुछ पैसे पीड़ित ने आरोपियों को दे दिए थे, लेकिन कुछ पैसे देने बाकी थे. आरोपी की तरफ से पैसों की मांग की जा रही थी, लेकिन पीड़ित के पास पैसे नहीं होने के चलते वह चुका नहीं पा रहा था. इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने मिलकर पीड़ित के लड़के के साथ मारपीट की.