बैतूल। बैतूल जिले में घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के पाथाखेड़ा में एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मरीजों में 2 साल की बच्चे, 6 साल की बच्ची और उसकी दादी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 109 हो गई है. बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि पाथाखेड़ा में 2 साल के बालक, 6 साल की बालिका और 55 साल की महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. पूर्व में आए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने पर तीनों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर भोपाल भेजा गया था. तीनों को घोड़ाडोंगरी के कन्या स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.