ETV Bharat / state

तवा रेंज से खेरवानी के जंगल में पहुंची बाघिन, लोगों में दहशत का माहौल - सतपुड़ा टाइगर

बैतूल के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की एक बाघिन की लोकेशन मिलने से रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. उसे ढूंढने के लिए रिजर्व प्रबंधन समेत कई रेंज का अमला जुटा है.

Tiger
खेरवानी के जंगल में पहुंची बाघिन
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 6:15 PM IST

बैतूल। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की एक बाघिन की लोकेशन मिलने से रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. उसे ढूंढने के लिए रिजर्व प्रबंधन समेत कई रेंज का अमला जुटा है. रामपुर भतोड़ी बफर एरिया से बाघिन के निकलकर उत्तर वन परिक्षेत्र सारणी के खैरवानी के जंगल में आने की सूचना से सारणी और खैरवानी के आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है.

हालांकि बाघिन की सही लोकेशन वन विभाग के अधिकारियों को भी पता नहीं लग पाई है. बाघिन की लोकेशन ट्रेस करने के लिए उत्तर वन परिक्षेत्र के अधिकारी -कर्मचारी जुटे हुए हैं. रविवार दोपहर 12 बजे के बाद से वन विभाग और सतपुड़ा रिजर्व टाईगर की टीम बाघिन की तलाश में जुटी हुई है. कॉलर आईडी होने के बाद उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. बाघिन के दमुआ के जंगल से सारणी क्षेत्र में आने की जानकारी है.

पढ़ें:जबलपुर: रिहायशी इलाके में तेंदुआ दिखने से दहशत, तलाश में जुटा वन विभाग

तीसरी बार हुई मूवमेंट

सारणी क्षेत्र का वातावरण बाघों को पंसद आने लगा है. इसी वजह से सारणी के आसपास इनका मूवमेंट बढ़ गया है. गौरतलब है कि दिसम्बर 2018 में सारणी में एक सप्ताह से शरण नाम का बाघ आया था और वन विभाग और लोगों को परेशान करने वाला टाइगर सप्ताह भर की मक्कशत के बाद पकड़ा गया था. जिसके बाद उसे जंगल मे छोड़ा गया था. इसके बाद यही बाघ दोबारा इस क्षेत्र में पहुंचा था. अब बाघिन सारणी के जंगलों में घूम रही है. इस मामले में वन परिक्षेत्र के उत्तर रेंजर ने बताया है कि सर्चिंग की जा रही है. सतपुड़ा रिजर्व और वन विभाग की टीम बाघिन की परफेक्ट लोकेशन के लिए सर्चिंग कर रही है.

बैतूल। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की एक बाघिन की लोकेशन मिलने से रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. उसे ढूंढने के लिए रिजर्व प्रबंधन समेत कई रेंज का अमला जुटा है. रामपुर भतोड़ी बफर एरिया से बाघिन के निकलकर उत्तर वन परिक्षेत्र सारणी के खैरवानी के जंगल में आने की सूचना से सारणी और खैरवानी के आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है.

हालांकि बाघिन की सही लोकेशन वन विभाग के अधिकारियों को भी पता नहीं लग पाई है. बाघिन की लोकेशन ट्रेस करने के लिए उत्तर वन परिक्षेत्र के अधिकारी -कर्मचारी जुटे हुए हैं. रविवार दोपहर 12 बजे के बाद से वन विभाग और सतपुड़ा रिजर्व टाईगर की टीम बाघिन की तलाश में जुटी हुई है. कॉलर आईडी होने के बाद उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. बाघिन के दमुआ के जंगल से सारणी क्षेत्र में आने की जानकारी है.

पढ़ें:जबलपुर: रिहायशी इलाके में तेंदुआ दिखने से दहशत, तलाश में जुटा वन विभाग

तीसरी बार हुई मूवमेंट

सारणी क्षेत्र का वातावरण बाघों को पंसद आने लगा है. इसी वजह से सारणी के आसपास इनका मूवमेंट बढ़ गया है. गौरतलब है कि दिसम्बर 2018 में सारणी में एक सप्ताह से शरण नाम का बाघ आया था और वन विभाग और लोगों को परेशान करने वाला टाइगर सप्ताह भर की मक्कशत के बाद पकड़ा गया था. जिसके बाद उसे जंगल मे छोड़ा गया था. इसके बाद यही बाघ दोबारा इस क्षेत्र में पहुंचा था. अब बाघिन सारणी के जंगलों में घूम रही है. इस मामले में वन परिक्षेत्र के उत्तर रेंजर ने बताया है कि सर्चिंग की जा रही है. सतपुड़ा रिजर्व और वन विभाग की टीम बाघिन की परफेक्ट लोकेशन के लिए सर्चिंग कर रही है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.