बैतूल। मध्य प्रदेश में 3 साल से नियुक्ति के लिए भटक रहे चयनित शिक्षकों के सब्र का बांध अब टूट चुका है. ऐसा ही मामला शनिवार को बैतूल से सामने आया. बैतूल दौरे पर आए प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के पैरों में गिरकर एक चयनित महिला शिक्षक फूट-फूटकर रोने लगी. चयनित शिक्षिका रोते-रोते बस इतना बोल पा रही थी कि हमारी नियुक्ति करा दें.
मंत्री के पैरों में गिरी शिक्षिका
शिक्षिका के स्कूली शिक्षा मंत्री के पैरों में गिरने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला शिक्षक को मंत्री के पैरों से उठाया. इस दौरान मंत्री ने उन्हें जल्द नियुक्ति दिलवाने का आश्वासन दिया.
जल्द नियुक्ति देने की मांग
बैतूल में शारदा अकेली नहीं है जो अपनी नियुक्ति के लिए 3 सालों से इंतजार कर रही है. 3 साल पहले शिक्षक भर्ती की परीक्षा का आयोजन हुआ था, सालभर पहले चयनित शिक्षकों का वैरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है. लेकिन किसी को भी नियुक्ति नहीं मिल पाई है. बैतूल जिले में उच्च माध्यमिक के 350 और माध्यमिक के 120 शिक्षकों का चयन हुआ था. ये सभी शिक्षक आज भी नियुक्ति का इंतजार कर रही है.
जल्द शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी
इस मामले में स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि शिक्षक भर्ती का कार्यक्रम चल रहा है, यह कोर्ट का विषय है, फिर भी उससे बचते हुए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जल्द सभी को नियुक्ति दे दी जाएगी.