ETV Bharat / state

बैतूल में हुई थी सूरमा भोपाली यानी जगदीप की शादी की दावत, निधन से लोगों मायूसी - बैतूल न्यूज

सूरमा भोपाली का किरदार परदे पर निभाने वाले मशहूर कलाकार जगदीप यानी सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी का निधन हो गया है, लेकिन सारणी से उनका गहरा नाता था. जगदीप ने अपनी चौथी शादी सन 1991 में 7 सितंबर को इटारसी में रचाई थी, जिसकी दावत 9 सितंबर को सारनी के एबीटाइप ऑफिस क्लब में दी थी.

Jagdeep's wedding party
जगदीप की शादी की दावत
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 1:41 PM IST

बैतूल। शोले फिल्म के सूरमा भोपाली के किरदार को कौन नहीं जानता, उनके किरदार की दीवानगी जिले के सारनी के लोगों में देखते ही बनती थी. सूरमा भोपाली के किरदार को मशहूर कलाकार जगदीप यानी सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी ने निभाया था. जगदीप का जन्म मध्य प्रदेश के दतिया जिले में हुआ था. बताया जाता की अभिनेता जगदीप ने गुपचुप तरीके से अपनी चौथी शादी सन 1991 में 7 सितंबर को इटारसी में रचाई थी, जिसकी दावत 9 सितंबर को सारणी के एबीटाइप ऑफिस क्लब में दी थी.

बॉलीवुड में भी उनकी इस बुढ़ापे की शादी की काफी चर्चाएं जोरों रहीं थी. सारणी से उनका गहरा नाता था, दावत में शामिल हुए स्वदेश तिवारी, शैलेंद्र चौधरी, अनुराधा बडोनिया ने बताया की उनकी चौथी पत्नी के पिता मध्य प्रदेश विद्युत मंडल प्लांट में कार्यरत थे. उनका नाम सैयद वाहिद अली था और उनकी पत्नी सलमा अली बहुत अच्छी डांसर थीं. उनकी पहली पुत्री नजमा अली से अभिनेता जगदीप ने 7 सितंबर 1991 को इटारसी में शादी रचाई थी और 9 सितंबर को सारनी में दावत दी थी. उस समय बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे सारनी पहुंच कर उनकी दावत में शामिल हुए थे.

जगदीप उर्फ सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी का सारनी निवासी सैयद वाहिद अली का भोपाल से पुराना पारिवारिक रिश्ता होने के चलते उनका चौथा विवाह सारनी की नजमा अली से हुआ था. शादी के उपरांत नजमा अली और जगदीप को एक पुत्री हुई, जिसका नाम मुस्कान जाफरी है, जो जल्द ही बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाली है. वहीं जगदीप की पहली पत्नी नसीम बेगम से जावेद और नावेद जाफरी का जन्म हुआ था. जो अभिनेता और फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने-माने चेहरे हैं.

बैतूल। शोले फिल्म के सूरमा भोपाली के किरदार को कौन नहीं जानता, उनके किरदार की दीवानगी जिले के सारनी के लोगों में देखते ही बनती थी. सूरमा भोपाली के किरदार को मशहूर कलाकार जगदीप यानी सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी ने निभाया था. जगदीप का जन्म मध्य प्रदेश के दतिया जिले में हुआ था. बताया जाता की अभिनेता जगदीप ने गुपचुप तरीके से अपनी चौथी शादी सन 1991 में 7 सितंबर को इटारसी में रचाई थी, जिसकी दावत 9 सितंबर को सारणी के एबीटाइप ऑफिस क्लब में दी थी.

बॉलीवुड में भी उनकी इस बुढ़ापे की शादी की काफी चर्चाएं जोरों रहीं थी. सारणी से उनका गहरा नाता था, दावत में शामिल हुए स्वदेश तिवारी, शैलेंद्र चौधरी, अनुराधा बडोनिया ने बताया की उनकी चौथी पत्नी के पिता मध्य प्रदेश विद्युत मंडल प्लांट में कार्यरत थे. उनका नाम सैयद वाहिद अली था और उनकी पत्नी सलमा अली बहुत अच्छी डांसर थीं. उनकी पहली पुत्री नजमा अली से अभिनेता जगदीप ने 7 सितंबर 1991 को इटारसी में शादी रचाई थी और 9 सितंबर को सारनी में दावत दी थी. उस समय बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे सारनी पहुंच कर उनकी दावत में शामिल हुए थे.

जगदीप उर्फ सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी का सारनी निवासी सैयद वाहिद अली का भोपाल से पुराना पारिवारिक रिश्ता होने के चलते उनका चौथा विवाह सारनी की नजमा अली से हुआ था. शादी के उपरांत नजमा अली और जगदीप को एक पुत्री हुई, जिसका नाम मुस्कान जाफरी है, जो जल्द ही बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाली है. वहीं जगदीप की पहली पत्नी नसीम बेगम से जावेद और नावेद जाफरी का जन्म हुआ था. जो अभिनेता और फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने-माने चेहरे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.