ETV Bharat / state

बैतूल: मनचलों को सरेराह पीटने वाली युवतियों का एसपी ने किया सम्मान - Betul sp

बुधवार शाम को बैतूल के बाजार चौक में मनचलों की जमकर धुनाई करने वाली बहादुर युवतियों को आज पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने अपने कार्यालय बुलाकर उनका सम्मान कर बधाई दी है.

Betul
मनचले युवकों को सरेराह पीटने वाली युवतियों का पुलिस अधीक्षक ने किया
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 8:58 AM IST

बैतूल। बुधवार शाम को बैतूल बाजार के बाजार चौक में मनचलों की जमकर धुनाई करने वाली बहादुर युवतियों को आज पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने अपने कार्यलय बुलाकर सम्मान कर उन्हें बधाई दी है. गौरतलब है बाजार में उनके साथ छेड़छाड़ करने पर इन मजदूर युवतियों ने दो मनचलों की जमकर पिटाई की थी.

Betul
मनचले युवकों को सरेराह पीटने वाली युवतियों का पुलिस अधीक्षक ने किया

जानकारी के मुताबिक कुछ युवक मजदूरी करने वाली इन युवतियों को रोज परेशान करते रहते थे. कल शाम युवतियां जब बाजार में ठेले पर गुपचुप खा रही थीं तभी इन युवकों ने दोबारा छेड़छाड़ की, पहले इन युवतियों ने मनचलों को समझाया लेकिन जब वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो दोनों ने शोर मचाकर पहले भीड़ इकट्ठा की ओर भीड़ के बीच मनचलों को घेर कर खूब धुनाई की.

युवतियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी दोनों मनचलों को पीटा और दोनों युवतियों से माफी भी मंगवाई. इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने दोनों युवतियों को आज अपने कार्यालय बुलाकर दोनों का सम्मान किया, जिसके बाद दोनों ही युवतियां सम्मान पाकर बेहद खुश हैं.

बैतूल। बुधवार शाम को बैतूल बाजार के बाजार चौक में मनचलों की जमकर धुनाई करने वाली बहादुर युवतियों को आज पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने अपने कार्यलय बुलाकर सम्मान कर उन्हें बधाई दी है. गौरतलब है बाजार में उनके साथ छेड़छाड़ करने पर इन मजदूर युवतियों ने दो मनचलों की जमकर पिटाई की थी.

Betul
मनचले युवकों को सरेराह पीटने वाली युवतियों का पुलिस अधीक्षक ने किया

जानकारी के मुताबिक कुछ युवक मजदूरी करने वाली इन युवतियों को रोज परेशान करते रहते थे. कल शाम युवतियां जब बाजार में ठेले पर गुपचुप खा रही थीं तभी इन युवकों ने दोबारा छेड़छाड़ की, पहले इन युवतियों ने मनचलों को समझाया लेकिन जब वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो दोनों ने शोर मचाकर पहले भीड़ इकट्ठा की ओर भीड़ के बीच मनचलों को घेर कर खूब धुनाई की.

युवतियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी दोनों मनचलों को पीटा और दोनों युवतियों से माफी भी मंगवाई. इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने दोनों युवतियों को आज अपने कार्यालय बुलाकर दोनों का सम्मान किया, जिसके बाद दोनों ही युवतियां सम्मान पाकर बेहद खुश हैं.

Last Updated : Aug 15, 2020, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.