बैतूल। बैतूल जिले के भयावाड़ी गांव में एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते एक खेत में आग लग गई, जिससे खेत में लगी गन्ने की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई, आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है.
ग्राम भयावाड़ी के पीड़ित किसान हरिप्रसाद सूर्यवंशी ने बताया है पुत्र ने उन्हें फोन पर सूचना दी, कि खेत में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से खेत में लगे गन्ने की खड़ी फसल में आग लग गई. आगजनी में लगभग दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. किसान ने बिजली विभाग बोरदेही की शिकायत की है. पुलिस थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है. सितंबर माह में हरिप्रसाद ने विद्यूत वितरण कम्पनी बोरदेही में इसकी सूचना भी दी थी. इससे पहले भी कई बार आगजनी हो चुकी है. लेकिन विद्यूत विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.