बैतूल। 12वीं के छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना घोड़ाडोंगरी स्थित देनवा नदी के पास की बताई जा रही है. छात्र के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें छात्र ने लिखा है कि 12वीं में कम नंबर आने से मैं आहत हूं और इसलिए सुसाइड कर रहा हूं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी हेमंत पांडेय ने बताया कि सचिन पाटिल गुरुवार सुबह 9 बजे से अपने घर से लापता था. जब छात्र के परिजनों को जानकारी मिली कि देनवा नदी के समीप एक अज्ञात छात्र का शव पड़ा है, तो वे मौके पर पहुंचे और शव की पहचान सचिन पाटिल के रूप में की.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव के पास एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें छात्र ने लिखा कि 12वीं के एग्जाम में एक विषय में सप्लीमेंट्री आने के बाद वो खुदकुशी कर रहा है. चौकी प्रभारी ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर दी है. वहीं बेटे को खोकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.