ETV Bharat / state

कैद में नागराज! टेलर की सांप के काटने से मौत पर ग्रामीणों का कारनामा - सांप को बनाया बंदी बैतूल

धापाड़ा गांव में महेश भलावी अपनी टेलर की दुकान में सिलाई कर रहा था. इसी दौरान उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मौत से गमजदा ग्रामीणों ने पहले तो सांप को ढूंढ कर पकड़ा और फिर डिब्बे में बंद करके उसे कैद कर लिया.

Villagers made snake captive
कैद में नागराज!
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 10:29 AM IST

घोड़ाडोंगरी(बैतूल)। चोपना थाने के धापाड़ा गांव में शनिवार को सांप के काटने से एक टेलर की मौत हो गई. ग्रामीणों ने सांप को मारने के बजाए पकड़कर बंदी बना लिया. सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

टेलर की मौत से भड़के ग्रामीण

गांव के सरपंच मुन्नालाल उइके ने बताया कि, "धापाड़ा गांव में महेश भलावी अपनी टेलर की दुकान में सिलाई कर रहा था. इसी दौरान उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मौत से गमजदा ग्रामीणों ने पहले तो सांप को ढूंढ कर पकड़ा और फिर डिब्बे में बंद करके उसे कैद रखने की सज़ा दे दी".


नाग- नागिन की प्रणय लीला को लोगों ने कैमरे में किया कैद

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

चोपना पुलिस थाने के आरक्षक उत्तम सिंह ने बताया कि सांप के काटने से 25 वर्षीय महेश भलावी की मौत हो गई. शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घोड़ाडोंगरी(बैतूल)। चोपना थाने के धापाड़ा गांव में शनिवार को सांप के काटने से एक टेलर की मौत हो गई. ग्रामीणों ने सांप को मारने के बजाए पकड़कर बंदी बना लिया. सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

टेलर की मौत से भड़के ग्रामीण

गांव के सरपंच मुन्नालाल उइके ने बताया कि, "धापाड़ा गांव में महेश भलावी अपनी टेलर की दुकान में सिलाई कर रहा था. इसी दौरान उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मौत से गमजदा ग्रामीणों ने पहले तो सांप को ढूंढ कर पकड़ा और फिर डिब्बे में बंद करके उसे कैद रखने की सज़ा दे दी".


नाग- नागिन की प्रणय लीला को लोगों ने कैमरे में किया कैद

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

चोपना पुलिस थाने के आरक्षक उत्तम सिंह ने बताया कि सांप के काटने से 25 वर्षीय महेश भलावी की मौत हो गई. शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.