बैतूल। मुलताई विधानसभा क्षेत्र में रविवार और शनिवार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी व्यापारी दुकान खोलने से कतरा रहे हैं. शनिवार को कोरोना के भय के कारण कुछ लोगों ने दुकान बंद रखी तो वहीं कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोली भी हालांकि शाम तक अधिकांश दुकानें बंद हो गई.
नगर में 10 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच शनिवार आने से बड़ी संख्या में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखना ही उचित समझा. रेडीमेड व्यापारी मनीष माथनकर ने बताया कि सप्ताह में एक दिन लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद रहती थी. वहीं शनिवार गुमाश्ता एक्ट के तहत बाजार पहले से ही बंद रहते थे, लेकिन लॉकडाउन समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी सप्ताह में एक दिन बंद रखने के पक्ष में हैं, इसलिए अधिकांश व्यापारियों ने शनिवार बंद रखा है. सभी व्यापारी शनिवार टोटल बंद रखें इसलिए व्यापारियों से चर्चा भी की जा रही है, ताकि सप्ताह में एक दिन भीड़भाड़ से नगर को राहत मिल सके.
नगर में अधिकांश व्यापारियों का कहना हैं कि सप्ताह में एक दिन टोटल बाजार बंद रखा जाए.शनिवार सुबह पूरा बाजार बंद था, लेकिन दोपहर से शाम तक कई दुकानें खुल गई थी, लेकिन कहीं पर कई व्यापारियों ने पूरे दिन अपनी दुकानें बंद रखी.