ETV Bharat / state

'धाकड़ गर्ल' ने जमकर बहाया पसीना, टीम के साथ की रिहर्सल

बैतूल के सारनी में धाकड़ गर्ल कंगना रनौत ने जमकर रिहर्सल की. उनके साथ फिल्म और भी कलाकार पसीना बहाते नजर आए.

shooting-of-dhakad-movie-kangana-ranaut-and-her-team-rehearsal-at-satpura-thermal-plant-sarni
'धाकड़ गर्ल' ने जमकर बहाया पसीना
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 12:25 AM IST

बैतूल। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों धाकड़ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. सोमवार को वे सड़क मार्ग से सारनी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने एक ढाबे पर चाय की चुस्कियां भी ली थीं. धाकड़ की शूटिंग 5 फरवरी से शुरू होनी है, लेकिन कंगना और फिल्म के दूसरे कलाकारों ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है. सतपुड़ा तापगृह सारनी के सीएचपी विभाग में बने शेड में कंगना ने फिल्म के लिए स्टंट्स की रिहर्सल की. कंगना के साथ फिल्म के और भी कई कलाकार रिहर्सल करते नजर आए.

'धाकड़ गर्ल' ने जमकर बहाया पसीना

बुधवार को फिर हो सकती है रिहर्सल

कंगना ने अपर रेस्ट हाउस से लेकर शूटिंग प्लेस का मुआयना किया. जिसमें सतपुड़ा डेम समेत कुछ दूसरे स्थान भी शामिल हैं. रिहर्सल के बाद कंगना शाम को ही रिसोर्ट के लिए रवाना हो गईं. खबर है कि बुधवार को फिर से रिहर्सल होगी.

कंगना को Y कैटगरी की सुरक्षा

कंगना को Y कैटगरी की सुरक्षा दी गई है. लिहाजा आम लोगों को उनके आस-पास जाने की भी मनाही है. यहां तक सुरक्षा में लगे स्थानीय पुलिसकर्मियों के भी मोबाइल बंद करवा दिए गए थे. इस बीच खबर है ये भी है कि शूटिंग के लिए अभिनेता अर्जुन रामपाल भी बुधवार या गुरुवार को सारणी पहुंच सकते हैं.

कंगना को लोकेशन आई पसंद

इससे पहले वे पचमढ़ी और राजधानी भोपाल में शूटिंग का हिस्सा पूरा कर चुकी हैं. कंगना रनौत जब मध्य प्रदेश में शूटिंग करने पहुंचीं थीं, तब उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी. कंगना ने कहा था कि मध्य प्रदेश में शूटिंग के लिए काफी अच्छी लोकेशन है और यहां अच्छा माहौल है. इससे पहले कंगना की फिल्म दूसरी कई फिल्मों की शूटिंग भी मध्य प्रदेश में हो चुकी है.

स्थानीय लोगों में काफी उत्साह

शूटिंग को लेकर सूत्र बताते हैं कि फिल्म से जुड़े लगभग 4 सौ लोगों से ज्यादा की टीम अभी बैतूल में मौजूद है. 100 से ज्यादा चार पहिया वाहनों की चहल-पहल है. आस-पास के लोगों में फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साह है. धाकड़ एक एक्शन फिल्म है. जिसमें कंगना एक एजेंट का रोल कर रहीं हैं. फिल्म में कोयला माफिया से भिड़ती नजर आएंगीं.

बैतूल। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों धाकड़ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. सोमवार को वे सड़क मार्ग से सारनी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने एक ढाबे पर चाय की चुस्कियां भी ली थीं. धाकड़ की शूटिंग 5 फरवरी से शुरू होनी है, लेकिन कंगना और फिल्म के दूसरे कलाकारों ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है. सतपुड़ा तापगृह सारनी के सीएचपी विभाग में बने शेड में कंगना ने फिल्म के लिए स्टंट्स की रिहर्सल की. कंगना के साथ फिल्म के और भी कई कलाकार रिहर्सल करते नजर आए.

'धाकड़ गर्ल' ने जमकर बहाया पसीना

बुधवार को फिर हो सकती है रिहर्सल

कंगना ने अपर रेस्ट हाउस से लेकर शूटिंग प्लेस का मुआयना किया. जिसमें सतपुड़ा डेम समेत कुछ दूसरे स्थान भी शामिल हैं. रिहर्सल के बाद कंगना शाम को ही रिसोर्ट के लिए रवाना हो गईं. खबर है कि बुधवार को फिर से रिहर्सल होगी.

कंगना को Y कैटगरी की सुरक्षा

कंगना को Y कैटगरी की सुरक्षा दी गई है. लिहाजा आम लोगों को उनके आस-पास जाने की भी मनाही है. यहां तक सुरक्षा में लगे स्थानीय पुलिसकर्मियों के भी मोबाइल बंद करवा दिए गए थे. इस बीच खबर है ये भी है कि शूटिंग के लिए अभिनेता अर्जुन रामपाल भी बुधवार या गुरुवार को सारणी पहुंच सकते हैं.

कंगना को लोकेशन आई पसंद

इससे पहले वे पचमढ़ी और राजधानी भोपाल में शूटिंग का हिस्सा पूरा कर चुकी हैं. कंगना रनौत जब मध्य प्रदेश में शूटिंग करने पहुंचीं थीं, तब उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी. कंगना ने कहा था कि मध्य प्रदेश में शूटिंग के लिए काफी अच्छी लोकेशन है और यहां अच्छा माहौल है. इससे पहले कंगना की फिल्म दूसरी कई फिल्मों की शूटिंग भी मध्य प्रदेश में हो चुकी है.

स्थानीय लोगों में काफी उत्साह

शूटिंग को लेकर सूत्र बताते हैं कि फिल्म से जुड़े लगभग 4 सौ लोगों से ज्यादा की टीम अभी बैतूल में मौजूद है. 100 से ज्यादा चार पहिया वाहनों की चहल-पहल है. आस-पास के लोगों में फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साह है. धाकड़ एक एक्शन फिल्म है. जिसमें कंगना एक एजेंट का रोल कर रहीं हैं. फिल्म में कोयला माफिया से भिड़ती नजर आएंगीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.