बैतूल। जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. एक ही दिन में सात नए मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. सभी मरीजों को इलाज के लिए बैतूल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. सात नए मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 56 हो गई है.
बीएमओ डॉक्टर एन के चौधरी ने बताया कि 17 जून को एक युवक अपने परिवार के साथ मुंबई लौटा था. जिसकी जांच के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वहीं युवक की बेटी और माता-पिता के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे थे. शनिवार को 2 वर्षीय बेटी, 60 वर्ष की मां और 65 वर्षीय पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों को कोरोना वार्ड में भर्ती किया है.
बैतूल शहर के निवासी दो युवक विदेश से आए हैं, दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा आठनेर, मुलताई के प्रमंडल में भी एक-एक कोरोना के मरीज मिले हैं. आज शनिवार को कुल 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है. अब जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 56 पहुंच गई है 38 मरीज ठीक हो कर घर चले गए हैं. 18 मरीज में अभी भी एक्टिव है. 162 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.