बैतूल। केंद्र सरकार द्वारा चीनी ऐप पब्जीगेम को बंद करने से परेशान एक युवक ने फेसबुक के स्टेटस पर पीएम मोदी पर अभद्र आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. जिसको लेकर भाजपाइयों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा. पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर ने थाना प्रभारी तरन्नुम खान को आवेदन देकर युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक टिप्पणी न कर सके.
स्कूलों की फीस माफ करने की मांग
मुलताई नगर के कांग्रेसियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर प्राईवेट स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की है. कांग्रसियों का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले छह महीने से सभी काम-धंधे बंद पड़े हैं, मजदूर वर्ग परेशान है, वहीं फसल खराब होने से किसानों की माली हालत भी खराब है. ऐसे में प्राईवेट स्कूलों की फीस माफ होनी चाहिए. पालकों की मांग है कि जिन स्कूलों ने दबाव बनाकर फीस वसूली है, उनसे वसूली गई रकम पालकों को वापस दिलवाई जानी चाहिए.
ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी
बैतूल के घोड़ाडोंगरी के कोटमी गांव में रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी है. शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि
मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की सूचना पर जांच के लिए एक टीम को रवाना किया. कोटमी के पररी खदान से रेत भरकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली को रोका. जिसमें अवैध रेत भरी होना पाया गया. ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर थाने लाया गया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है.
अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई
बैतूल के घोड़ाडोंगरी में गुरुवार को ग्राम पंचायत एवं राजस्व विभाग ने में अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया. ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी के सचिव बल सिंह इवने सहित अमले ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के दुर्गा चौक और होली चौक में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. प्रशासन को सूचना मिली थी कि होली चौक में टाइल्स लगाकर रोड पर अतिक्रमण किया जा रहा था, अमले ने मौके पर पहुंचकर सड़क से टाइल्स उखड़वा कर अतिक्रमण हटाया.