बैतूल। जिले के हाईरिस्क गांवों में आयुष विभाग द्वारा मलेरिया रोग प्रतिरोधक क्षमता की दवा बांटी जा रही है. मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में आयुष विभाग द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ एएम बर्डे के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है.
आयुष विभाग को मलेरिया विभाग द्वारा मलेरिया प्रभावित गांव की सूची प्राप्त हो गई है, इस आधार पर दो चरणों में होम्योपैथी औषधि का वितरण किया जाना है, जिसका प्रथम चरण 12 सितंबर 2020 से प्रारंभ किया गया. तो दूसरा चरण 22 से 29 अक्टूबर तक चलेगा. डॉ.बर्डे ने बताया कि हर साल इसी तरह मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम आयुष विभाग, मलेरिया विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सामंजस्य से मलेरिया ऑफ 200 दवाई का वितरण किया जाता है.