ETV Bharat / state

एसडीओ की दबंगई, सरकारी ड्राइवर को मोबाइल, लाइसेंस और पैसे लेकर हुआ गायब, धरने पर बैठे दंपत्ति - मुलताई

बैतूल जिले के मुलताई में पदस्थ एक एसडीओ ने एक ट्रक ड्राइवर से बिना वजह उसके मोबाइल, लाइसेंस और पैसे छीन लिए. जिसके चलते एसडीओ पिछले आठ दिनों से अपनी पत्नी के साथ धरने पर बैठा है.

धरने पर बैठा ड्राइवर का परिवार
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 6:50 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 8:20 PM IST

बैतूल। जिले के मुलताई तहसील में पदस्थ एक एसडीओ की दंबगई का मामला सामने आया है. जहां उन्होंने एक ट्रक ड्राईवर से जांच के नाम पर उसके लाइसेंस, मोबाइल, रुपये जब्त कर लिए. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह इस मामले की शिकायत हर जगह कर चुका हैं लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस एसडीओ को ढूढ़ने में लगी है.

एसडीओ की दबंगई

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह 11 सितंबर को खंडवा से बैतूल जिले के सांईखेड़ा नमक से भरा ट्रक लेकर आया था. लेकिन करजगांव के यहां उसका ट्रक कीचड़ में फंस गया. जिसे वह अगले दिन जेसीबी की मदद से निकलवा रहा था. तभी तभी मुलताई पीडब्लूडी के अधिकारी एनआर राठौर आये और गाली गलौज करते हुए मुझे मारने लगे. जबकि उन्होंने लाइसेंस ,मोबाइल और गाड़ी भी छीन ली. ड्राइवर ने बताया कि एसडीओ उसे और उसे और उसके साथी को दिनभर कार में घुमाते रहे. जबकि उन्होंने उसकी चीचें भी नहीं लोटाई वह पिछले 13 दिनों से परेशान है.

ड्राईवर ने मामले की शिकायत मुलताई थाने ओर एसडीएम से की है. लेकिन अभी तक मामले में किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई है. शिकायत देने के बाद अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने पर ड्राइवर ने मंत्री सुखदेव पांस से भी मामले की शिकायत की है. मंत्री ने मामले में एसडीओ ढूढ़ने के लिए अपने निजी सचिव को भी भेजा था. लेकिन एसडीओ मिले नहीं.

इधर ट्रक ड्राइवर का चार दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला तो उसकी पत्नी उसे ढूढ़ते हुए मुलताई पहुच गई. दोनों पिछले आठ दिनों से पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में धरना दे रहे हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि एसडीओ की तलाश जारी है. वह अब तक सामने नहीं आए हैं. लेकिन एसडीओ के इस रवैये पर जिलेभर में चर्चा है. क्योंकि उन्होंने बिना किसी कारण यह कार्रवाई की है.

बैतूल। जिले के मुलताई तहसील में पदस्थ एक एसडीओ की दंबगई का मामला सामने आया है. जहां उन्होंने एक ट्रक ड्राईवर से जांच के नाम पर उसके लाइसेंस, मोबाइल, रुपये जब्त कर लिए. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह इस मामले की शिकायत हर जगह कर चुका हैं लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस एसडीओ को ढूढ़ने में लगी है.

एसडीओ की दबंगई

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह 11 सितंबर को खंडवा से बैतूल जिले के सांईखेड़ा नमक से भरा ट्रक लेकर आया था. लेकिन करजगांव के यहां उसका ट्रक कीचड़ में फंस गया. जिसे वह अगले दिन जेसीबी की मदद से निकलवा रहा था. तभी तभी मुलताई पीडब्लूडी के अधिकारी एनआर राठौर आये और गाली गलौज करते हुए मुझे मारने लगे. जबकि उन्होंने लाइसेंस ,मोबाइल और गाड़ी भी छीन ली. ड्राइवर ने बताया कि एसडीओ उसे और उसे और उसके साथी को दिनभर कार में घुमाते रहे. जबकि उन्होंने उसकी चीचें भी नहीं लोटाई वह पिछले 13 दिनों से परेशान है.

ड्राईवर ने मामले की शिकायत मुलताई थाने ओर एसडीएम से की है. लेकिन अभी तक मामले में किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई है. शिकायत देने के बाद अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने पर ड्राइवर ने मंत्री सुखदेव पांस से भी मामले की शिकायत की है. मंत्री ने मामले में एसडीओ ढूढ़ने के लिए अपने निजी सचिव को भी भेजा था. लेकिन एसडीओ मिले नहीं.

इधर ट्रक ड्राइवर का चार दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला तो उसकी पत्नी उसे ढूढ़ते हुए मुलताई पहुच गई. दोनों पिछले आठ दिनों से पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में धरना दे रहे हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि एसडीओ की तलाश जारी है. वह अब तक सामने नहीं आए हैं. लेकिन एसडीओ के इस रवैये पर जिलेभर में चर्चा है. क्योंकि उन्होंने बिना किसी कारण यह कार्रवाई की है.

Intro:बैतूल ।। बैतूल जिले में सड़क पर ट्रक चलाना एक ट्रक ड्रायवर को महंगा पड़ गया। इतना महंगा की बीते 13 दिन से वह एसडीओ पीडब्ल्यूडी के दफ्तर के बाहर अपनी पत्नी के साथ भूखे प्यासे बैठकर अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है । मंत्री से लेकर संत्री तक सबसे गुहार लगाने के बाद भी इस दंपत्ति की अब तक कोई सुनवाई नही हुई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद इस मामले में बवाल मच गया है। लापता एसडीओ ढूंढे से नही मिल रहे है। उन पर खंडवा के ड्राइवर जावेद का ड्राइविंग लाइसेंस,मोबाइल,रुपये छुड़ाने के आरोप है वही विभाग के कर्मचारियों के टिफिन और मोबाइल भी रख लेने की शिकायत है। पुलिस को भी एसडीओ साहब को ढूंढ रही है लेकिन साहब ढूंढे से नही मिल रहे है।Body:ट्रक ड्राइवर जावेद के मुताबिक ग्यारह तारीख को खंडवा से नमक लेकर बैैैतूल के सांईखेड़ा आया था । यहां करजगांव के पास उसका ट्रक फंस गया था अगले दिन वह जेसीबी की मदद से ट्रक निकलवा रहा था तभी मुलताई पीडब्लूडी के अधिकारी एन आर राठौर आये और गाली गलौज करते हुए मुझे मारने लगे ।श्री राठौर ने मेरा लाइसेंस ,मोबाइल और गाड़ी छुड़ा लिए।

जावेद की माने तो एसडीओ ने उसके साथ साथ जेसीबी ड्राईवर का लाइसेंस भी छुड़ा लिया ओर दोनो को जीप में ज़बरदस्ती बैठा कर दिनभर घुमाते रहे। शाम होने पर मुलताई आफिस में लाकर छोड़ दिया । जब उनसे लाइसेंस,मोबाइल और पैसे मांगे तो वो धमकी देकर कहने लगे मेरे पास रिवाल्वर है गोली मार दूंगा । पहले दिन तो हमने सोचा की साहब ज़्यादा नाराज़ है शायद कल मान जाएंगे और सब दे देंगे लेकिन 12 तारीख से लेकर अब तक ना तो साहब ने लाइसेंस लौटाया ओर ना ही आफिस आ रहे है । आखिर थक हार कर जावेद ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत मुलताई थाने ओर एसडीएम से की लेकिन अभी तक कोई भी उसकी मदद नही कर पाया । शिकायत देने के बाद किसी तरह की कार्यवाही नही होने पर जावेद ने बीते शनिवार को वह पीएचई मंत्री सुखदेव पाँसे इस मामले की शिकायत की मंत्री जी ने आपने निज सचिव को आफिस भी भेजा लेकिन एसडीओ श्री राठौर वँहा नही मिले और नाही फोन उठाने की जहमत की है ।

इधर ट्रक ड्राइवर जावेद का 4 दिनों तक कोई सुराग नही मिला तो उसकी पत्नी उसे ढूढ़ते हुए मुलताई पहुच गई अब उसकी पत्नी बिते आठ दिनों से अपने बच्चों को छोड़कर पति के साथ पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में धरना दे रह रही है ।Conclusion:मुलताई अनुभाग के एसडीओ एनआर राठौर के पागलपन से कर्मचारी भी परेशान है ।भय भीत कर्मचारी बताते है कि साहब कब किस का खाने का डब्बा जब्त कर लेंगे कब किसका मोबाइल छुड़ा लेंगे कोई नही जानता । मामला
जानकारी में आने के बाद विभाग ने उनकी खोज शुरू की है ।


बाईट -- जावेद ( पीड़ित, ड्राइवर )
बाईट -- डी सी बरेले ( ईई, पीडब्ल्यूडी )
बाईट -- वाहिद खान ( जांच अधिकारी )
Last Updated : Sep 23, 2019, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.