ETV Bharat / state

सतपुड़ा जलाशय स्वच्छता अभियान, सामाजिक संगठनों ने साफ किया जलाशय - सतपुड़ा जलाशय स्वच्छता अभियान

सतपुड़ा जलाशय को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ कर दिया. 21 फरवरी से शुरू हुए सतपुड़ा जलाशय स्वच्छता अभियान के तीसरे चरण में 300 से अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जलाशय को साफ किया.

Social workers cleaned the Satpura reservoir
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने साफ किया सतपुड़ा जलाशय
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 4:30 AM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा जलाशय सारनी में स्वच्छता अभियान के तहत तीन सौ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जलाशय में से कचरा निकाला. बैतूल, रानीपुर, घोड़ाडोंगरी सहित पूरे जिले भर से सैकड़ों की तादाद में सामाजिक कार्यकर्ता सुबह सारनी छठ घाट पर जुटे और श्रमदान में हिस्सा लिया. सामाजिक कार्यकर्ताओं में बड़ी संख्या महिलाओं की थी.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने साफ किया सतपुड़ा जलाशय
  • दो घंटे तक किया श्रमदान

जिले के पर्यावरणविद मोहन नागर के आव्हान पर पिछले 21 फरवरी से सतपुड़ा जलाशय स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. सामाजिक श्रमदानियों ने दो घंटे तक श्रमदान किया. तकरीबन 30 ट्रॉली जलीय खरपतवार डेम से बाहर निकाला. कार्यकर्ताओं की मेहनत अब रंग लाने लगी है. तीन सप्ताह के प्रयास से जलाशय की सूरत अब बदलने लगी है. तीन सप्ताह पहले तक किसी मैदान की तरह दिखने वाले सतपुड़ा जलाशय एक बड़े हिस्से में पानी दिखाई देने लगा है.

Social workers cleaned the Satpura reservoir
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने साफ किया सतपुड़ा जलाशय

'शिव' राज में नर्मदा हो रही मैली, स्वच्छता अभियान की निकली हवा

  • कई संगठनों ने लिया हिस्सा

जलीय खरपतवार से ढंक चुके घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा डेम सारनी को स्वच्छ बनाने के लिए कई संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. प्रति रविवार चलने वाले इस अभियान में स्थानीय सामाजिक संगठन के अलावा पूरे जिले भर के कार्यकर्ता श्रमदान में जुट रहे हैं. अभियान के तीसरे चरण में गायत्री परिवार, मछुआरा समाज, नपा सफाई मजदूर संघ सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया और काफी मात्रा में खरपतवार जलाशय से बाहर निकालने में अपना योगदान दिया.

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा जलाशय सारनी में स्वच्छता अभियान के तहत तीन सौ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जलाशय में से कचरा निकाला. बैतूल, रानीपुर, घोड़ाडोंगरी सहित पूरे जिले भर से सैकड़ों की तादाद में सामाजिक कार्यकर्ता सुबह सारनी छठ घाट पर जुटे और श्रमदान में हिस्सा लिया. सामाजिक कार्यकर्ताओं में बड़ी संख्या महिलाओं की थी.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने साफ किया सतपुड़ा जलाशय
  • दो घंटे तक किया श्रमदान

जिले के पर्यावरणविद मोहन नागर के आव्हान पर पिछले 21 फरवरी से सतपुड़ा जलाशय स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. सामाजिक श्रमदानियों ने दो घंटे तक श्रमदान किया. तकरीबन 30 ट्रॉली जलीय खरपतवार डेम से बाहर निकाला. कार्यकर्ताओं की मेहनत अब रंग लाने लगी है. तीन सप्ताह के प्रयास से जलाशय की सूरत अब बदलने लगी है. तीन सप्ताह पहले तक किसी मैदान की तरह दिखने वाले सतपुड़ा जलाशय एक बड़े हिस्से में पानी दिखाई देने लगा है.

Social workers cleaned the Satpura reservoir
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने साफ किया सतपुड़ा जलाशय

'शिव' राज में नर्मदा हो रही मैली, स्वच्छता अभियान की निकली हवा

  • कई संगठनों ने लिया हिस्सा

जलीय खरपतवार से ढंक चुके घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा डेम सारनी को स्वच्छ बनाने के लिए कई संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. प्रति रविवार चलने वाले इस अभियान में स्थानीय सामाजिक संगठन के अलावा पूरे जिले भर के कार्यकर्ता श्रमदान में जुट रहे हैं. अभियान के तीसरे चरण में गायत्री परिवार, मछुआरा समाज, नपा सफाई मजदूर संघ सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया और काफी मात्रा में खरपतवार जलाशय से बाहर निकालने में अपना योगदान दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.