बैतूल। जिले में लगातार बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. तेज बारिश की वजह से सापना डैम भी पांच साल बाद ओवर फ्लो हो गया. ओवरफ्लो को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित हो गए कि अपनी जान को खतरे में डालकर सेल्फी लेने नदी में उतर गए.
अलावा सारणी पॉवर हाउस के सतपुड़ा डेम के 7 गेट खोले जाने की वजह से अचानक नदी नालों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके बावजूद डैम के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. लगभग दो दर्जन गांवों में अलर्ट घोषित कर गांव वालों को सतर्क रहने के लिए बोला गया है. इसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने के लिए गहरे व तेज बहाव वाली जगह में जा रहे है.
लगातार बारिश का सबसे ज्यादा असर भोपाल नागपुर नेशनल हाइवे 69 पर पड़ा है, जहां धार, सुखी, और शाहपुर की माचना नदी उफान पर होने के कारण हाइवे जाम पड़ा हुआ है. बारिश की वजह से रोड कंस्ट्रक्शन का काम बुरी तरह बाधित हुआ. जहां आमला की कुड़मुद नदी में अचानक उफान आने की वजह से गिट्टी से भरा ट्रक और जेसीबी मशीन बीच नदी में फंस गई.