ETV Bharat / state

पांच साल बाद सापना डैम हुआ ओवरफ्लो,जान जोखिम में डाल सेल्फी ले रहे लोग - mp news

बैतूल में भारी बारिश की वजह से सापना जलाशय ओपर फ्लो हो गया है. ओवर फ्लो होने के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने नदी में उतर रहे हैं.

पांच साल बाद सापना डैम हुआ ओवरफ्लो
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:05 AM IST

बैतूल। जिले में लगातार बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. तेज बारिश की वजह से सापना डैम भी पांच साल बाद ओवर फ्लो हो गया. ओवरफ्लो को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित हो गए कि अपनी जान को खतरे में डालकर सेल्फी लेने नदी में उतर गए.

पांच साल बाद सापना डैम हुआ ओवरफ्लो


अलावा सारणी पॉवर हाउस के सतपुड़ा डेम के 7 गेट खोले जाने की वजह से अचानक नदी नालों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके बावजूद डैम के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. लगभग दो दर्जन गांवों में अलर्ट घोषित कर गांव वालों को सतर्क रहने के लिए बोला गया है. इसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने के लिए गहरे व तेज बहाव वाली जगह में जा रहे है.


लगातार बारिश का सबसे ज्यादा असर भोपाल नागपुर नेशनल हाइवे 69 पर पड़ा है, जहां धार, सुखी, और शाहपुर की माचना नदी उफान पर होने के कारण हाइवे जाम पड़ा हुआ है. बारिश की वजह से रोड कंस्ट्रक्शन का काम बुरी तरह बाधित हुआ. जहां आमला की कुड़मुद नदी में अचानक उफान आने की वजह से गिट्टी से भरा ट्रक और जेसीबी मशीन बीच नदी में फंस गई.

बैतूल। जिले में लगातार बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. तेज बारिश की वजह से सापना डैम भी पांच साल बाद ओवर फ्लो हो गया. ओवरफ्लो को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित हो गए कि अपनी जान को खतरे में डालकर सेल्फी लेने नदी में उतर गए.

पांच साल बाद सापना डैम हुआ ओवरफ्लो


अलावा सारणी पॉवर हाउस के सतपुड़ा डेम के 7 गेट खोले जाने की वजह से अचानक नदी नालों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके बावजूद डैम के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. लगभग दो दर्जन गांवों में अलर्ट घोषित कर गांव वालों को सतर्क रहने के लिए बोला गया है. इसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने के लिए गहरे व तेज बहाव वाली जगह में जा रहे है.


लगातार बारिश का सबसे ज्यादा असर भोपाल नागपुर नेशनल हाइवे 69 पर पड़ा है, जहां धार, सुखी, और शाहपुर की माचना नदी उफान पर होने के कारण हाइवे जाम पड़ा हुआ है. बारिश की वजह से रोड कंस्ट्रक्शन का काम बुरी तरह बाधित हुआ. जहां आमला की कुड़मुद नदी में अचानक उफान आने की वजह से गिट्टी से भरा ट्रक और जेसीबी मशीन बीच नदी में फंस गई.

Intro:बैतूल ।। बैतूल जिले में लगातार बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है । लेकिन पिछले 12 घंटो की तेज बारिश की वजह से जहां सभी नदी नाले उफान पर है वहीं हालात लगातार खतरनाक होते जा रहे है। जिला मुख्यालय के समीप स्तिथ सापना जलाशय भी पांच साल बाद ओवर फ्लो हो गया । ओवरफ्लो के विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित हो गए कि अपनी जान को खतरे में डालकर सेल्फी लेने नदी में उतर गए जंहा जलाशय का पानी पूरी रफ्तार से निकल रहा है ।Body:बारिश तेज हो रही है और जलाशय से पानी भी तेजी से निकल रहा है । इस दौरान विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी यंहा मौजूद नही था जलाशय की सुरक्षा के ईंतजाम में लापरवाही विभाग बरत रहा है । इसके अलावा सारणी पॉवर हाउस के सतपुड़ा डेम के 7 गेट खोले जाने की वजह से अचानक नदी नालों में बाढ़ की स्तिथि उत्पन्न होगयी । लगभग दो दर्जन गांवों में अलर्ट घोषित कर गांव वालों को सतर्क रहने ओर पल पुलिया को पानी रहने की स्तिथि में पार न करने की सलाह दी गयी है ।

लगातार बारिश का सबसे ज्यादा असर भोपाल नागपुर नेशनल हाइवे 69 पर पड़ा है , जहां धार , सुखी , और शाहपुर की माचना नदी उफान पर होने के कारण हाइवे जाम पड़ा हुआ है ।Conclusion:बारिश की वजह से रोड कंस्ट्रक्शन का काम बुरी तरह बाधित हुआ जहाँ आमला की कुड़मुद नदी में अचानक उफान आने की वजह से गिट्टी से भरा ट्रक और जेसीबी मशीन बीच नदी में फंस गया ।


बाइट -- दीपक भार्गव ( एसडीओ, जल संसाधन विभाग )



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.