ETV Bharat / state

ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने शराब की दुकान में की लूटपाट - fearless criminals in betul

बैतूल में एक शराब दुकान में पांच बदमाश घुस गए. सेल्समैन पर कट्टा अड़ाकर उसके साथ मारपीट की और रुपये व शराब की बोतलें लूट लीं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (robbery in betul liquor shop)

robbery in liquor shop in betul
बैतूल में शराब दुकान में लूट
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 2:17 PM IST

बैतूल। भोपाल नेशनल हाइवे पर पीसाजोड़ी गांव में एक शराब दुकान में लूट का मामला सामने आया है. शुक्रवार देर रात को बदमाश ग्राहक बनकर शराब की दुकान पर पहुंचे और सेल्समैन पर कट्टा दिखाकर रुपए एवं शराब की बोतलें लूट लीं. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई. सेल्समैन को चोटें आईं हैं. उसका पैर भी फ्रैक्चर हो गया. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

आपसी रंजिश में बीच सड़क पर युवक को गोलियों से भून डाला

ईंट से मोबाइल तोड़ा
पीड़ित सेल्समैन अरविंद शुक्ला ने बताया कि पांच बदमाश दुकान के पीछे से ग्राहक बनकर आए और उस पर कट्टा तान दिया. उसके साथ लठ्ठ से मारपीट भी की गई. गल्ले में रखे सवा से डेढ़ लाख रुपए और करीब 15 शराब की बोतल लूटकर ले गए. बदमाश जाते-जाते ईंट से उसका मोबाइल भी तोड़ गए. सूचना पर पाढर पुलिस चौकी स्टाफ के साथ कोतवाली टीआई अपाला सिंह भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
(robbery in betul liquor shop)

बैतूल। भोपाल नेशनल हाइवे पर पीसाजोड़ी गांव में एक शराब दुकान में लूट का मामला सामने आया है. शुक्रवार देर रात को बदमाश ग्राहक बनकर शराब की दुकान पर पहुंचे और सेल्समैन पर कट्टा दिखाकर रुपए एवं शराब की बोतलें लूट लीं. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई. सेल्समैन को चोटें आईं हैं. उसका पैर भी फ्रैक्चर हो गया. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

आपसी रंजिश में बीच सड़क पर युवक को गोलियों से भून डाला

ईंट से मोबाइल तोड़ा
पीड़ित सेल्समैन अरविंद शुक्ला ने बताया कि पांच बदमाश दुकान के पीछे से ग्राहक बनकर आए और उस पर कट्टा तान दिया. उसके साथ लठ्ठ से मारपीट भी की गई. गल्ले में रखे सवा से डेढ़ लाख रुपए और करीब 15 शराब की बोतल लूटकर ले गए. बदमाश जाते-जाते ईंट से उसका मोबाइल भी तोड़ गए. सूचना पर पाढर पुलिस चौकी स्टाफ के साथ कोतवाली टीआई अपाला सिंह भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
(robbery in betul liquor shop)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.