इंदौर /बैतूल /मंदसौर । इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर पर बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक की मौत हो गई तो वहीं एक को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मुकाम सिंह और चैन सिंह को टक्कर मार दी. इससे मुकाम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चेन सिंह को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए इंदौर से अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. मृतक मुकाम सिंह फेब्रिकेशन का काम करता था और अलसुबह अपने एक परिचित चैन सिंह के साथ इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती एक परिचित को देखने आए थे. वापसी के दौरान हादसा हो गया. गांधीनगर थाना प्रभारी एसके भास्करे का कहना है कि कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दो बसों की भिड़ंत में स्कूटी सवार की जान गई : बैतूल जिले के प्रभातपट्टन ब्लॉक के बिसनुर के पास टेमुरनी डैम की पुलिया पर दो बसों की भिड़त हो गई. इसकी चपेट में स्कूटी सवार दो लोग आ गए. हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई. वही आधा दर्जन लोग घायल हैं. इनमे से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इंदौर से पट्टन जा रही एमपीटीएस बस ने ग्राम तेमुरनी के पास बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में मगन सोलंकी (40 वर्ष) निवासी बलेगाव की मौत हो गई है. रविंद्र हारोड़े ( 35 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गया है. बाइक सवार बस को ओवरटेक कर रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ है.
मंदसौर में टप्पर गिरने से महिला की मौत : मंदसौर जिले के ग्राम मगराना में तेज बारिश की वजह से घर का टप्पर गिर जाने से महिला की मौत हो गई. कोरोना के लंबे इंतजार के बाद पड़ोसी गांव नाटाराम से अंगुरबाला मालवीय नामक महिला पास के गांव मगराना में अपने भाइयों कमलेश अनिल और राकेश को राखी बांधने के लिए बुधवार को आई थी. रक्षाबंधन पर आज भद्रा नक्षत्र होने के कारण अंगुरबाला अपने भाइयों को जल्दी ही राखी बांधने की तैयारी कर रही थी. सुबह तेज बरसात होने से भाई कमलेश भी खेत से जल्दी लौट आया और घर पर बंधे मवेशियों को चारा पानी करने में लगा हुआ था. इसी दौरान बहन अंगुरबाला भी उसकी मदद के लिए घर के बाहर बने टप्पर में चली गई. तेज बारिश के कारण टप्पर अचानक भरभरा कर गिर गया और उस पर रखे पत्थरों से अंगुरबाला के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.