बैतूल। जिले में हुई तेज भारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. जिले की कई नदियों में बाढ़ आ गई, जिसकी वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं भारी बारिश के कारण बैतूल- भोपाल नेशनल हाईवे 69 पर घंटों लंबा जाम लगा रहा.
जिले में कई नदियां उफान पर हैं, जिसकी वजह से भोपाल- बैतूल नेशनल हाईवे समेत कई मार्गों पर यातायात या प्रभावित हो रहा है. देर रात से हो रही तेज बारिश के कारण आमला ब्लॉक में कुडमुड नदी, बेल नदी और जमबाड़ा नदी उफान पर है. जिसके चलते आमला ब्लॉक के आधा दर्जन मार्गों पर जाम लग गया.
जिले में पिछले 4 से 5 साल भारी बारिश न होने के कारण जलसंकट की भयवाह स्थितियां बन गई थी, तो वहीं किसानों की फसलें भी बर्बाद हुई थी. इस साल सावन लगते ही जिले में भरपूर बारिश हो रही है.