ETV Bharat / state

रेल यात्री कृपया ध्यान दें .. दीक्षाभूमि एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 4:13 PM IST

उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्य काम चलने के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है. दीक्षा भूमि एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनें 11 मार्च से रद्द रहेंगी. (diksha express and many trains cancelled)

railway line
रेलवे लाइन का काम

बैतूल। कोल्हापुर - धनबाद दीक्षाभूमि सहित एक दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने 11 मार्च से बदलाव करने का निर्णय लिया है. रेलवे के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्य लाइन की कमीशनिंग हेतु प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. इसके मद्देनजर यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेों में अस्थायी बदलाव किया गया है. बैतूल से गुजरने वाली कोल्हापुर- धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस को रेलवे ने 11 मार्च से रद्द करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही धनबाद कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 14 मार्च को रद्द रहेगी। दीक्षाभूमि एक्सप्रेस का बैतूल जिला मुख्यालय सहित घोड़ाडोंगरी और आमला रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज है. इस ट्रेन के रद्द होने से जिले के यात्रियों को उत्तर भारत की यात्रा करने में असुविधा का सामना करना पड़ेगा.

संपर्क क्रांति में जन्मी बेटी का नाम क्रांति रखने पर ETV Bharat की खबर को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने किया ट्वीट

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द–

रद्द की गई ट्रेनें (अपने प्रारंभिक स्टेशन से खुलने की तिथि से):-

1. 82355 पटना-सीएसएमटी, मुंबई एक्सप्रेस 09 एवं 13 मार्च .

2. 82356 सीएसएमटी, मुंबई-पटना एक्सप्रेस 11 एवं 15 मार्च .

3. 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 12 मार्च.

4. 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 14 मार्च.

5. 12519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या एक्सप्रेस 13 मार्च.

6. 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 10 मार्च.

7. 11045 छत्रपत्रि साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 11 मार्च.

8. 11046 धनबाद-छत्रपत्रि साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर एक्सप्रेस 14 मार्च.

9. 22465 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 10 मार्च.

10. 22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर एक्सप्रेस 09 मार्च 2022

11. 22409 गया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13 मार्च 2022

12. 22410 आनंद विहार टर्मिनल-गया एक्सप्रेस 12 मार्च 2022

(diksha express and many trains cancelled)

बैतूल। कोल्हापुर - धनबाद दीक्षाभूमि सहित एक दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने 11 मार्च से बदलाव करने का निर्णय लिया है. रेलवे के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्य लाइन की कमीशनिंग हेतु प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. इसके मद्देनजर यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेों में अस्थायी बदलाव किया गया है. बैतूल से गुजरने वाली कोल्हापुर- धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस को रेलवे ने 11 मार्च से रद्द करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही धनबाद कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 14 मार्च को रद्द रहेगी। दीक्षाभूमि एक्सप्रेस का बैतूल जिला मुख्यालय सहित घोड़ाडोंगरी और आमला रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज है. इस ट्रेन के रद्द होने से जिले के यात्रियों को उत्तर भारत की यात्रा करने में असुविधा का सामना करना पड़ेगा.

संपर्क क्रांति में जन्मी बेटी का नाम क्रांति रखने पर ETV Bharat की खबर को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने किया ट्वीट

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द–

रद्द की गई ट्रेनें (अपने प्रारंभिक स्टेशन से खुलने की तिथि से):-

1. 82355 पटना-सीएसएमटी, मुंबई एक्सप्रेस 09 एवं 13 मार्च .

2. 82356 सीएसएमटी, मुंबई-पटना एक्सप्रेस 11 एवं 15 मार्च .

3. 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 12 मार्च.

4. 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 14 मार्च.

5. 12519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या एक्सप्रेस 13 मार्च.

6. 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 10 मार्च.

7. 11045 छत्रपत्रि साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 11 मार्च.

8. 11046 धनबाद-छत्रपत्रि साहूमहाराज टर्मिनल कोल्हापुर एक्सप्रेस 14 मार्च.

9. 22465 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 10 मार्च.

10. 22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर एक्सप्रेस 09 मार्च 2022

11. 22409 गया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13 मार्च 2022

12. 22410 आनंद विहार टर्मिनल-गया एक्सप्रेस 12 मार्च 2022

(diksha express and many trains cancelled)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.