बैतूल। जिले में एक ऐसा नवाचार हुआ, जिसे जिसने भी देखा उसने सराहा. लक्ष्मीनारायण मालवीय के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ऐसे गरीब बच्चों को रेडियो वितरण किया गया, जिनके पास पढ़ाई करने के लिए न तो मोबइल है न ही टीवी, ऐसे बच्चें रेडियो स्कूल से पढ़ाई कर सके इस उद्देश्य से समाजसेवी अशोक मालवीय व शिक्षक गिरीश मालवीय ने अपने पिता के तेरहवीं कार्यक्रम में बच्चों को रेडियो वितरण कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया.
कार्यक्रम में 21 रेडियो बांटे गए, जिसमें गौली ढाणा रॉक्सी, बेल ढाणा, बर्रा सायगोहान, नहाल ढाणा, मासोद, कोरकू ढाणा, काटोल के बच्चों को रेडियो दिए गए हैं. कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक सुबोध शर्मा ने कहा कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बच्चों के लिए रेडियो बांटने की पहल प्रदेश के लिए नई है. इस अवसर पर शर्मा ने मालवीय परिवार को इस पहल कि काफी सराहना की.
इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया, नेमीचंद मालवीय ने कहा कि समाज के लिए यह एक प्रेरक कार्य है, जिसकी शुरुआत अशोक मालवीय ने की है, कोरोना काल मे पढ़ने वाले बच्चों के लिये यह सार्थक पहल है.
उन्होंने इस पहल को अन्य समाज को भी अपनाने की अपील की है. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय व नगर अध्यक्ष रंजीत शिवहरे द्वारा भेजे गए शोक संदेश का वाचन अरविंद मालवीय व प्रकाशचंद्र मालवीय द्वारा किया गया.