बैतूल। जिले के मुलताई नगर में लगातार समस्याएं बढ़ रही हैं लेकिन समाधान नहीं होने से लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है. वहीं मांगों को लेकर हर दिन आवेदन संबंधित अधिकारियों को सौंपे जा रहे हैं लेकिन सोमवार सुबह से शाम तक ज्ञापनों का दौर चलता रहा है, जिससे ज्ञापन की कतार लग गई. अलग-अलग मांगों को लेकर लोग तहसील कार्यालय पहुंचे जहां अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की.
इस दौरान वाल्मिकी समाज, फुटकर व्यापारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, बस एसोसिएशन, हिन्दु संगठनों सहित विभिन्न समस्याग्रस्त लोगों ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की मांग की. इस दौरान तहसील कार्यालय में गहमागहमी का माहौल भी देखने को मिला, हर थोड़ी देर में ज्ञापन लेकर लोग तहसील कार्यालय पहुंचते दिखाई दिए और अधिकारियों से समस्याओं के समाधान की गुहार लगाते नजर आए.
आधार सेंटर प्रारंभ करने की मांग
नगर में पिछले पांच माह से आधार कार्ड अपडेट की प्रक्रिया बंद पड़ी हुई है, जिससे जरूरतमंद लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. सोमवार को समस्या के प्रकाशन के बाद कांग्रेस के युवा नेता सुमीत शिवहरे आशिष सोनी, कपिल खंडेलवाल, रितेश शर्मा, प्रकाश सेवतकर, अरूणेश मिश्रा तथा संदीप सोनी सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही तहसील कार्यालय में आधार सेन्टर शुरु करने और आधार कार्ड अपडेट करने की मांग की.
तहसीलदार सुधीर जैन ने बताया कि वैसे तो सोमवार से ही आधार सेंटर प्रारंभ किया जाना था. लेकिन फिलहाल शुरु नहीं हो सका इसलिए शीघ्र ही आधार सेंटर शुरु कर आधार कार्ड अपडेट करने का काम शुरू किया जाएगा.
बस ऐजेन्ट,ड्राइवर और कंडक्टर ने की राहत राशि की मांग
कोरोना के कारण पिछले पांच माह से बेरोजगार हो चुके बस व्यवसाय से जुड़े ऐजेन्ट, चालक तथा परिचालकों ने मुख्यमंत्री से राहत राशि की मांग की है. जिसके लिए उन्होने संबन्धित अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही मांगों के निराकरण की मांग की है. बस एसोसिएशन के किशन उदासी, बाबू पठान सहित अन्य लोगों ने बताया कि जब तक उन्हे राहत राशि नही मिलेगी वे काम नही करेगें.
उन्होने बताया कि बस एसोसिएशन क्रमिक हड़ताल शुरु कर रहा है, जिसमें उनके साथ बस संचालकों का भी सहयोग है. मुख्यमंत्री के बस संचालकों का पांच माह का टैक्स माफ करने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि बस सेवा शुरु हो जाएगी, लेकिन ऐजेन्ट,ड्रायवर और कंडक्टर की हड़ताल से बस सेवा प्रारंभ होने का मामला फिर बीच में अटक गया है.
फुटकर व्यापारियों ने की उचित जगह देने की मांग
नगर में तीन स्थानों पर सब्जी बाजार सहित अन्य दुकानें लग रही है, जिससे सब्जी बाजार में जगह-जगह भीड़ नजर आ रही है. एैसी स्थिति में कोरोना संक्रमण से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो सकते हैं, इस समस्या को लेकर नगर के फुटकर व्यापारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से बाजार को एक स्थान पर लगाने तथा फुटकर व्यापारियों को उचित जगह मुहैया कराने की मांग की है. फुटकर व्यापारियों ने बताया कि एक निश्चित जगह नही होने से अव्यवस्था बढ़ रही है.
निर्माणधीन भवन का नाम महर्षि वाल्मीकि हाल हो
इंदिरा गांधी वार्ड में नागपूर नाके के पास नगर पालिका ने पुराने जर्जर कम्यूनिटी को तोड़कर नया भवन का निर्माण कर रही है. भवन निर्माण को लेकर वाल्मीकि समाज ने उक्त हाल का नाम महर्षि वाल्मीकि हाल करने की मांग सोमवार नवागत सीएमओ से की है. वाल्मिकी समाज के निलेश चावरिया, राजकुमार खरे, राजा चंडालिया, संदीप रगड़े, दुर्गेश शेन्द्रे, अशोक रगड़े और पप्पू रनसुरे सहित अन्य युवाओं ने ज्ञापन में कहा है कि, उक्त निर्माणधीन भवन के पास वाल्मीकि समाज के बड़ी संख्या में कामगार निवास करते हैं. इसलिए भवन का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया जाए इसके अलावा हिन्दु संगठन ने गुना में पुलिस द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा है.