बैतूल। बैतूल में लोग लगातार लॉकडाउन तोड़ रहे हैं. अब बैतूल पुलिस ने लॉकडाउन का पालन तोड़ने वाले लोगों के लिए नया तरीका इजाद किया. जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, पुलिस उन्हें गांधीगीरी के जरिए समझा रही है, पुलिसकर्मी पहले उन लोगों की आरती उतार रही है बाद में उन्हें गुलाब का फूल देकर घर भेज रही है.
बैतूल पुलिस का यह तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने शहर के कई मार्गों पर लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों की पहले आरती और कान के पास घंटी बजाकर यह अहसास कराया गया कि संकट के इस दौर में उनका बाहर निकलना खुद उनके लिए खतरे से खाली नहीं है. पुलिस ऐसे लोगों को समझाइश देने के बाद बाकायदा उन्हें गुलाब का फूल देकर संकल्प दिला रही कि वे दोबारा इस तरह बिना कारण सड़कों पर नजर न आएं.
घटना के बाद एसडीओपी विजय पुंज के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. जैसे ही मार्च लल्ली चौक पहुंचा यहां कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाये गए. जिससे बाद पुलिस ने सख्ती दिखाकर पुलिस ने करीब दर्जनभर लोगों को मामूली सजा देते हुए कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई. बैतूल पुलिस लगातार लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है.