बैतूल। छिंदवाड़ा से बुरहानपुर जा रही पुलिस जवानों से भरी बस पलट गई. जिसमें एक जवान की मौत हो गई और 16 जवान घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर हालत में जवानों को नागपुर रेफर किया गया है तो वहीं 6 जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसएएफ की 8वीं बटालियन का पुलिस वाहन छिंदवाड़ा से बुरहानपुर जा रहा था. तभी एक कार ने पुलिस वाहन को ओवरटेक किया जिससे बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. घटना दोपहर 12 से एक बजे के बीच की बताई जा रही है. इस घटना में एक हेड कांस्टेबल संजय की मौत हो गई.
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद बैतूल एएसपी रामस्नेही मिश्र जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना और बताया कि चुनाव ड्यूटी से लौट रहे पुलिस वाहन को किसी अज्ञात वाहन के कट मारने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.