बैतूल। जिले में क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज संगठन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे बतौर मुख्यातिथि मौजूद थे. इस दौरान राजपूत समाज के प्रमुखों ने पीएचई मंत्री के सामने आरक्षण जैसे जटिल मुद्दे को छेड़ते हुए इसे आर्थिक आधार पर दिए जाने की बात रखी. जिसपर उन्होनें बात का समर्थन करते हुए कहा कि वे भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने का समर्थन करते है.
देश भर में आरक्षण का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. लंबे समय सरकारें आरक्षण देने और नहीं देने की बहस में उलझी हुई हैं. इसी बीच प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने कि पैरवी की है. जबकि उनकी पार्टी और प्रदेश सरकार आरक्षण जैसे गंभीर मुद्दे पर बयानबाजी से बचती रही है. इसकी खास वजह आरक्षण से जुड़ा एक बड़ा वोट बैंक है.