बैतूल। तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी गोपाल महस्की पर कार्यालय में घुसकर जानलेवा हमला किए जाने से समस्त पटवारियों में आक्रोश है. गुरुवार को संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र पटवारी के नेतृत्व में समस्त पटवारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में पटवारियों ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर किए जाने की मांग की है.
सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि 9 सितंबर को विजेन्द्र अवस्थी द्वारा पटवारी गोपाल महस्की के साथ गाली गलौज कर मारपीट किए जाने का प्रयास करते हुए हमला किया गया था. इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. ज्ञापन में बताया गया कि उक्त व्यक्ति का कोई भी मामला तहसीलदार के कार्यालय में प्रचलित नहीं है.
कोई भी मामला नहीं होने के बावजूद शख्स कार्यालय में आया और उसने पटवारी के साथ मारपीट की नीयत से उनपर हमला किया. पटवारियों ने कहा कि शख्स ने शासकीय कार्य में बाधा भी उत्पन्न की है. समस्त पटवारियों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.