बैतूल। जिले के सबसे बड़े जयवंती हक्सर महाविद्यालय में शुक्रवार का दिन पूर्व प्रोफेसरों और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों के लिए बेहद यादगार रहा. 3 जनवरी को जयवंती हक्सर की 53वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नवगठित जनभागीदारी समिति ने सभी का सम्मान समारोह आयोजित किया. आयोजन समारोह की खुले दिल से सभी ने प्रशंसा करते हुए इसे एक अच्छी पहल बताया है.
इस अवसर पर प्राचार्य विजेता चौबे ने संस्था के इतिहास के बारे में उपस्थित छात्र-छात्राओं और नागरिकों को बताया कि 40 छात्रों के साथ शुरू हुए इस महाविद्यालय में करीब 8 हजार युवा अध्ययनरत हैं. संस्था में अध्ययन कर चुके पूर्व छात्राओं ने हर क्षेत्र में जयवंती हक्सर महाविद्यालय का नाम प्रदेश सहित देश भर में रोशन किया हैं.
सम्मान पाने वाले पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और पूर्व अध्यापकों ने कहा कि उन्हें कॉलेज बुलाकर उनका जो सम्मान किया है, इसके लिए प्रबंधन के हम आभारी हैं. इस समारोह के कारण ही उन्हें अपने पुराने मित्रों और प्रोफेसरों से मिलने का मौका मिला. जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष और बैतूल विधायक निलय डागा ने कहा कि आने वाले छह महीने से सालभर में कॉलेज में परिवर्तन दिखेगा. शिक्षा से जुड़ी हर जरूरतों को पूरा किया जाएगा.