ETV Bharat / state

बैतूल: 2 दिन में विधायक समेत मिले 115 कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 11:57 PM IST

बैतूल जिले में बीते दो दिनों में विधायक सहित 115 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि

बैतूल। जिले भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बरपा रहा है, जिसकी वजह से आए-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में बीते 2 दिनों में 115 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें आमला के विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे भी शामिल हैं. इसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कप की स्थिति निर्मित हो गई है.

इस बात की पुष्टि विधायक के निजी सचिव अर्पण त्रिवेदी द्वारा की गई है. हालांकि यह चिंता का विषय है कि बीते दिवस विधायक आमला में कई शासकीय कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान इलाके के कई जनप्रतिनिधि विधायक के साथ सीधे संपर्क में आए थे. इसके अलावा मध्य प्रदेश शासन के पट्टा वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. अब इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरतते हुए संपर्क में आए संदिग्ध लोगों की सूची बना रही है.

कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आने के बाद विधायक ने संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियात बरतने और जांच कराने की अपील की है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से इलाके में जिस तरह से लोगों की बेपरवाही बढ़ती जा रही है, उससे कोरोना वायरस को लेकर खतरा और भी बढ़ गया है. जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 490 हो गई है, तो वहीं मौत का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया है.

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक नरवरे ने बताया है कि बीते 2 दिनों में कई कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर लोगों से लगातार गाइडलाइंस पालना की अपील की जा रही है.

बैतूल। जिले भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बरपा रहा है, जिसकी वजह से आए-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में बीते 2 दिनों में 115 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें आमला के विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे भी शामिल हैं. इसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कप की स्थिति निर्मित हो गई है.

इस बात की पुष्टि विधायक के निजी सचिव अर्पण त्रिवेदी द्वारा की गई है. हालांकि यह चिंता का विषय है कि बीते दिवस विधायक आमला में कई शासकीय कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान इलाके के कई जनप्रतिनिधि विधायक के साथ सीधे संपर्क में आए थे. इसके अलावा मध्य प्रदेश शासन के पट्टा वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. अब इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरतते हुए संपर्क में आए संदिग्ध लोगों की सूची बना रही है.

कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आने के बाद विधायक ने संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियात बरतने और जांच कराने की अपील की है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से इलाके में जिस तरह से लोगों की बेपरवाही बढ़ती जा रही है, उससे कोरोना वायरस को लेकर खतरा और भी बढ़ गया है. जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 490 हो गई है, तो वहीं मौत का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया है.

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक नरवरे ने बताया है कि बीते 2 दिनों में कई कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर लोगों से लगातार गाइडलाइंस पालना की अपील की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.