बैतूल। भैंसदेही विकासखंड की ग्राम पंचायत बड़गांव में नवनिर्मित हाईस्कूल भवन का सांसद डीडी उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष सुरजलाल जावरकर, पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत बड़गांव मे नवनिर्मित हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया.
गौरतलब हो कि उस समय के तत्कालीन भाजपा विधायक महेन्द्र सिंह चौहान के प्रयासों से बड़गांव में हाईस्कूल भवन की राशि स्वीकृत की गई थी. अब विद्यार्थियों के लिए स्कूल भवन बनकर तैयार हो गया. जो ग्रामवासियों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वरदान साबित होगा. समस्त ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह चौहान सहित भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों सहित भाजपा जनप्रतिनिधियों का शॉल श्रीफल देकर दिल से सम्मान किया.
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर, पूर्व नपाअध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवीसिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष ऋषभदास सावरकर, केशर लोखंडे, ब्रह्मदेव पटेल, संजय येवले, रंगु मर्सकोले, प्रमोद महाले, वासुदेव धोटे सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण, युवा नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन बीईओ जीसी सिंह द्वारा किया गया.
ग्राम पंचायत बड़गांव में हाईस्कूल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद डीडी उईके ने कहा 'शिक्षा का मंदिर वह भी इतना बढ़िया लोकार्पित हुआ हो हमारे क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वरदान साबित होगा. यह पावन सौगात पावन बड़गांव को प्राप्त हुई है अपने बड़गांव को आदर्श गांव बनाने की पहल हम सब मिलकर करेंगे.'