बैतूल। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा और जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार शुक्रवार को बैतूल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां कहा कि वर्ष 2003 के पहले प्रदेश की क्या स्थिति थी और आज क्या है, ये किसी से छिपा नहीं हैं. इन वर्षों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने लगातार विकास और जनसरोकारों से जनता के दिल में जगह बनाई है. अब वक्त आ गया है कि गली-गली, गांव-गांव जाकर केंद्र व राज्य की सरकार के जन कल्याणकारी विकास कार्यों को जनता को बताएं.
कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान, बोले- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं कमलनाथ
हमारी सरकार ने अभूतपूर्व काम कियाः प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि बिजली सड़क, सिंचाई के क्षेत्र में पार्टी की सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है. गेहूं उत्पादन में प्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है.धान के उत्पादन में भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे है. बिजली की उपलब्धता इतनी है कि हम दिल्ली तक प्रदेश की बिजली भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह देश की आजादी का अमृतकाल है परंतु दुर्भाग्य से पूर्व की कांग्रेसी सरकारों ने अंग्रेजों के झूठे इतिहास को ही पढ़ाया और गुलामी के चिन्ह भी नहीं हटाए.
देश में अब राष्ट्रवादी सरकार बनीं हैः प्रभारी मंत्री ने जोर देकर कहा कि अब देश में जनता के वोटों से बनी एक राष्ट्रवादी सरकार है, जो इस पर तेजी से काम कर रही है. अब देश में वास्तविक इतिहास पढ़ाया जाएगा और गुलामी के सभी चिन्हों को हटाया जाएगा. परमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है. हम विकास यात्रा के माध्यम से गांव-गांव और शहर के हिस्से में जाकर ये काम बताएंगे. अभी कुछ दिनों पूर्व ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने अपने सभी मंत्रियों को हिदायत दी थी कि वह जहां भी जाएं प्रदेश और केंद्र की सरकारों के कामकाज को जनता के सामने अवश्य रखें.