ETV Bharat / state

MP School Education Minister in Betul: अब देश का वास्तविक इतिहास पढ़ाया जाएगा, बोले मंत्री परमार-गुलामी के सभी चिन्ह हटाए जाएंगे

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 11:05 PM IST

बैतूल में मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा व जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार ने अपनी प्रदेश और केंद्र सरकार के कामों को जनता के बीच रखा. साथ ही उन्होंने कांग्रेसी सरकारों को झूठा इतिहास पढ़ाने का जिम्मेदार भी ठहराया.

school education minister in betul
बोले मंत्री परमार-गुलामी के सभी चिन्ह हटाए जाएंगे

बैतूल। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा और जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार शुक्रवार को बैतूल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां कहा कि वर्ष 2003 के पहले प्रदेश की क्या स्थिति थी और आज क्या है, ये किसी से छिपा नहीं हैं. इन वर्षों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने लगातार विकास और जनसरोकारों से जनता के दिल में जगह बनाई है. अब वक्त आ गया है कि गली-गली, गांव-गांव जाकर केंद्र व राज्य की सरकार के जन कल्याणकारी विकास कार्यों को जनता को बताएं.

कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान, बोले- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं कमलनाथ

हमारी सरकार ने अभूतपूर्व काम कियाः प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि बिजली सड़क, सिंचाई के क्षेत्र में पार्टी की सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है. गेहूं उत्पादन में प्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है.धान के उत्पादन में भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे है. बिजली की उपलब्धता इतनी है कि हम दिल्ली तक प्रदेश की बिजली भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह देश की आजादी का अमृतकाल है परंतु दुर्भाग्य से पूर्व की कांग्रेसी सरकारों ने अंग्रेजों के झूठे इतिहास को ही पढ़ाया और गुलामी के चिन्ह भी नहीं हटाए.

MP Morena घरेलू गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन, केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- BJP अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

देश में अब राष्ट्रवादी सरकार बनीं हैः प्रभारी मंत्री ने जोर देकर कहा कि अब देश में जनता के वोटों से बनी एक राष्ट्रवादी सरकार है, जो इस पर तेजी से काम कर रही है. अब देश में वास्तविक इतिहास पढ़ाया जाएगा और गुलामी के सभी चिन्हों को हटाया जाएगा. परमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है. हम विकास यात्रा के माध्यम से गांव-गांव और शहर के हिस्से में जाकर ये काम बताएंगे. अभी कुछ दिनों पूर्व ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने अपने सभी मंत्रियों को हिदायत दी थी कि वह जहां भी जाएं प्रदेश और केंद्र की सरकारों के कामकाज को जनता के सामने अवश्य रखें.

बैतूल। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा और जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार शुक्रवार को बैतूल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां कहा कि वर्ष 2003 के पहले प्रदेश की क्या स्थिति थी और आज क्या है, ये किसी से छिपा नहीं हैं. इन वर्षों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने लगातार विकास और जनसरोकारों से जनता के दिल में जगह बनाई है. अब वक्त आ गया है कि गली-गली, गांव-गांव जाकर केंद्र व राज्य की सरकार के जन कल्याणकारी विकास कार्यों को जनता को बताएं.

कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान, बोले- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं कमलनाथ

हमारी सरकार ने अभूतपूर्व काम कियाः प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि बिजली सड़क, सिंचाई के क्षेत्र में पार्टी की सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है. गेहूं उत्पादन में प्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है.धान के उत्पादन में भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे है. बिजली की उपलब्धता इतनी है कि हम दिल्ली तक प्रदेश की बिजली भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह देश की आजादी का अमृतकाल है परंतु दुर्भाग्य से पूर्व की कांग्रेसी सरकारों ने अंग्रेजों के झूठे इतिहास को ही पढ़ाया और गुलामी के चिन्ह भी नहीं हटाए.

MP Morena घरेलू गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन, केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- BJP अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

देश में अब राष्ट्रवादी सरकार बनीं हैः प्रभारी मंत्री ने जोर देकर कहा कि अब देश में जनता के वोटों से बनी एक राष्ट्रवादी सरकार है, जो इस पर तेजी से काम कर रही है. अब देश में वास्तविक इतिहास पढ़ाया जाएगा और गुलामी के सभी चिन्हों को हटाया जाएगा. परमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है. हम विकास यात्रा के माध्यम से गांव-गांव और शहर के हिस्से में जाकर ये काम बताएंगे. अभी कुछ दिनों पूर्व ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने अपने सभी मंत्रियों को हिदायत दी थी कि वह जहां भी जाएं प्रदेश और केंद्र की सरकारों के कामकाज को जनता के सामने अवश्य रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.