बैतूल। झारखंड कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां आयकर छापे के बाद मिले करोड़ों रुपये मिलने को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं. एमपी में कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है.बैतूल और बालाघाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सांसद धीरज साहू का पुतला दहन किया.
![MP News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-12-2023/mp-bet-amla-01-amlakikhabar-raw-mp10019_09122023180502_0912f_1702125302_689.jpg)
बालाघाट में भी जमकर प्रदर्शन: झारखंड में कांग्रेसी नेता के पास से बेहिसाब रुपयों के मिलने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. हाल ही में झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के अलग-अलग ठिकानों से मिली 200 करोड़ से भी अधिक की राशि के बाद मध्यप्रदेश में भी सियासत उबाल पर है. जगह जगह भाजपा के कार्यकर्ता पुतला दहन कर कांग्रेस को भ्रष्ट बता रहे हैं.
![MP News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-12-2023/mp-blg-02-putladahan-pkg-mp10072_09122023182608_0912f_1702126568_300.jpg)
ये भी पढ़ें: |
पुतला फूंककर जताया विरोध: इसी क्रम में बालाघाट में भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए भाजपा ने झारखंड के राज्यसभा सांसद पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसियों की काली कमाई अब सामने आ रही है. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रही है वहां जमकर भ्रष्टाचार किया गया.