बैतूल। बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके ने आदिवासी समाज के लोगों को मुख्य तौर पर हिंदू बताया है, साथ ही उन्होंने कहा कि, 'या यूं कहें कि हिंदू समाज की उत्पत्ति ही आदिवासी समाज से हुई है, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं'. सांसद ने कहा कि, भगवान राम ने शबरी के जूठे बेर खाए थे, सामाजिक समरसता का इससे अच्छा उदारहण देखने को नहीं मिलता है. सांसद उइके ने कहा कि 'महाराणा प्रताप के स्वाभिमान को बचाने के लिए भील समाज उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा रहा, लेकिन देश विरोधी ताकतों के जरिए आज इस समाज के लोगों को गुमराह किया जा रहा है. जो साजिश के तहत इनका उपयोग कर रही है'. सांसद ने कहा कि इस समाज को किसी षडयंत्र का शिकार नहीं होने देंगे. इसके लिए वे इस समाज के लोगों को जागरूक करेंगे.
सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि, देश 2 हजार साल पुराने इतिहास को देख लें, कभी किसी हिंदू राजा ने गोंडवाना साम्राज्य पर हमला नहीं किया. इस साम्राज्य पर जिसने हमला किया, वे विदेशी आक्रांता थे.
बीजेपी सांसद का कहना है कि, देश को तोड़ने वाली किसी भी तरह की ताकतों को हम जनजाति समुदाय के लोगों को बांटने नहीं देंगे. वे उनके गौरवशाली इतिहास को याद दिलाएंगे और देश को एक सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए सभी के साथ मिलकर काम करेंगे.