बैतूल। आमला विधानसभा सीट पर आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है. पार्टी ने मनोज मालवे को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा था कि आमला से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को टिकट मिल सकता है. लेकिन मनोज सालवे के नाम पर मोहर लग गई है. इसी के साथ कांग्रेस ने प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.
-
कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आमला विधानसभा हेतु श्री मनोज मालवे जी को प्रत्याशी घोषित किया है।
— MP Congress (@INCMP) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"जीतेगी कांग्रेस, जीतेगा मध्यप्रदेश" pic.twitter.com/5EAIQtRaTm
">कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आमला विधानसभा हेतु श्री मनोज मालवे जी को प्रत्याशी घोषित किया है।
— MP Congress (@INCMP) October 23, 2023
"जीतेगी कांग्रेस, जीतेगा मध्यप्रदेश" pic.twitter.com/5EAIQtRaTmकांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आमला विधानसभा हेतु श्री मनोज मालवे जी को प्रत्याशी घोषित किया है।
— MP Congress (@INCMP) October 23, 2023
"जीतेगी कांग्रेस, जीतेगा मध्यप्रदेश" pic.twitter.com/5EAIQtRaTm
निशा बांगरे पर दांव लगाना चाहती थी पार्टी: खबर ये थी कि कांग्रेस ने आमला सीट निशा बांगरे के लिए होल्ड कर रखी थी. निशा बांगरे बैतूल में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ थीं. उन्होंने कुछ समय पहले सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. मामला कोर्ट में है. निशा बांगरे अपना इस्तीफा मंजूर न होने के विरोध में बैतूल से भोपाल तक न्याय यात्रा निकाल चुकी हैं. भोपाल में पुलिस के साथ उनकी झूमाझटकी भी हुई थी.
कौन है मनोज मालवे: अब ये भी जान लेते हैं कि मनोज मालवे हैं कौन जो आमला की चर्चित सीट से कांग्रेस का टिकट पाने में कामयाब रहे. मनोज 2018 में भी इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी थे, लेकिन वो बीजेपी प्रत्याशी से नजदीकी अंतर से चुनाव हार गए थे. मनोज मालवे को भाजपा के डॉक्टर योगेश पण्डागरे ने हराया था.
कैसे मिला टिकट: दरअसल मनोज मालवे और उनके समर्थकों ने निशा बांगरे को समर्थन देने से साफ इंकार कर दिया था. डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं. लेकिन सरकारी नौकरी से उनका इस्तीफा मंजूर नहीं होने के बाद काफी नाटकीय घटनाक्रम चला और अब मनोज मालवे दोबारा टिकट पाने में कामयाब रहे.
कांग्रेस के सभी 230 प्रत्याशी घोषित: आमला सीट की घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के सभी 230 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बस अब शिवपुरी और पिछोर के टिकट बदले जा सकते हैं.