ETV Bharat / state

MP Betul Murder मोबाइल गुम होने के विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बैतूल जिले के भैसदेही के पोहर गांव में एक युवक की हुई हत्या (MP Betul Murder) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मोबाइल गुम हो जाने को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने ही चाचा की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है. उधर, ग्वालियर में एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई.

crime news
मोबाइल गुम होने के विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 5:34 PM IST

मोबाइल गुम होने के विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या

बैतूल/ग्वालियर। फरियादी शेषराव पिता काल्या कारे निवासी ग्राम पोहर ने बैतूल जिले के थाना भैंसदेही में रिपोर्ट की थी कि सुबह 10 बजे भुराजी के खेत की बधान के पास मेरा बेटा रविन्द्र उर्फ दादा मृत अवस्था में पड़ा है. उसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी है. थाना भैसदेही में अज्ञात के खिलाफ धारा 302 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई.

मोबाइल को लेकर झगड़ा : SP सिमाला प्रसाद, ASP नीरज सोनी निर्देश पर थाना भैंसदेही प्रभारी व स्टाफ द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु ग्राम पोहर में जाकर परिजनों एवं आसपास के लोगों से गहनता से पूछताछ की. जानकारी मिली कि मृतक रविन्द्र का मोबाइल गुम हो गया और नितेश कारे पर उसको शक था. तीन चार दिन पहले मृतक रविन्द्र का अपने भतीजे नितेश से मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था.

पुलिस ने की संदिग्ध से पूछताछ : इसी आधार पर संदेही नितेश उर्फ छोटू कारे की भूमिका संदिग्ध लगी. उसे थाना भैसदेही लाकर पूछताछ की गई. मृतक रविन्द्र ने नितेश कारे को गालियां दी थीं. इसी बात को लेकर नितेश कारे ने खेत की बंधान के पास रविन्द्र को मार दिया था. रविन्द्र के सिर पर चोट आयी थी. नितेश कारे बधान के ऊपर चढ़कर पत्थर को उठा लाया और रविन्द्र के सिर पर मार दिया. जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई.

हत्या के बाद नाटक करने लगा : इसके बाद घर आकर वह रविन्द्र को ढूंढने का नाटक करने लगा. आरोपी नितेश कारे द्वारा घटना में प्रयुक्त पत्थर भी वहीं पास गढ्ढे में फेंकना बताया गया. रविन्द्र का मोबाइल वहीं पेड़ के नीचे पड़ा होना बताया. इसके बाद पुलिस आरोपी निलेश कारे को खेत लेकर गई और साक्ष्य इकट्ठे किए. ये जानकारी एसडीपीओ भैंसदेही शिवचरण बोहित ने दी.

MP Shahdol Crime मां के शरीर से खून निकलता देख पिता पर जानलेवा हमला, मौत, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में मिला जला अधजलाशव : ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना के पास पुल के नीचे अधजली लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरसिक की टीम को एक युवक का शव नग्न अवस्था में अधजली हालत में पड़ा मिला और आसपास खून के निशान भी मिले. घटनास्थल को देखकर पुलिस का कहना है कि मृतक युवक की पहले मारपीट की गई है. बाद में उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे और हाथ पैरों को जलाया गया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से संदिग्ध कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को जानकारी लगी मृतक युवक का हुलिया थाटीपुर इलाके की रहने वाले एक युवक से मिलता जुलता है. इस युवक को पड़ाव पुल के पास नशेड़ी युवकों के साथ कई बार देखा गया. विवेक अष्ठानाटी थना प्रभारी का कहना है कि जांच जारी है.

मोबाइल गुम होने के विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या

बैतूल/ग्वालियर। फरियादी शेषराव पिता काल्या कारे निवासी ग्राम पोहर ने बैतूल जिले के थाना भैंसदेही में रिपोर्ट की थी कि सुबह 10 बजे भुराजी के खेत की बधान के पास मेरा बेटा रविन्द्र उर्फ दादा मृत अवस्था में पड़ा है. उसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी है. थाना भैसदेही में अज्ञात के खिलाफ धारा 302 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई.

मोबाइल को लेकर झगड़ा : SP सिमाला प्रसाद, ASP नीरज सोनी निर्देश पर थाना भैंसदेही प्रभारी व स्टाफ द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु ग्राम पोहर में जाकर परिजनों एवं आसपास के लोगों से गहनता से पूछताछ की. जानकारी मिली कि मृतक रविन्द्र का मोबाइल गुम हो गया और नितेश कारे पर उसको शक था. तीन चार दिन पहले मृतक रविन्द्र का अपने भतीजे नितेश से मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था.

पुलिस ने की संदिग्ध से पूछताछ : इसी आधार पर संदेही नितेश उर्फ छोटू कारे की भूमिका संदिग्ध लगी. उसे थाना भैसदेही लाकर पूछताछ की गई. मृतक रविन्द्र ने नितेश कारे को गालियां दी थीं. इसी बात को लेकर नितेश कारे ने खेत की बंधान के पास रविन्द्र को मार दिया था. रविन्द्र के सिर पर चोट आयी थी. नितेश कारे बधान के ऊपर चढ़कर पत्थर को उठा लाया और रविन्द्र के सिर पर मार दिया. जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई.

हत्या के बाद नाटक करने लगा : इसके बाद घर आकर वह रविन्द्र को ढूंढने का नाटक करने लगा. आरोपी नितेश कारे द्वारा घटना में प्रयुक्त पत्थर भी वहीं पास गढ्ढे में फेंकना बताया गया. रविन्द्र का मोबाइल वहीं पेड़ के नीचे पड़ा होना बताया. इसके बाद पुलिस आरोपी निलेश कारे को खेत लेकर गई और साक्ष्य इकट्ठे किए. ये जानकारी एसडीपीओ भैंसदेही शिवचरण बोहित ने दी.

MP Shahdol Crime मां के शरीर से खून निकलता देख पिता पर जानलेवा हमला, मौत, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में मिला जला अधजलाशव : ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना के पास पुल के नीचे अधजली लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरसिक की टीम को एक युवक का शव नग्न अवस्था में अधजली हालत में पड़ा मिला और आसपास खून के निशान भी मिले. घटनास्थल को देखकर पुलिस का कहना है कि मृतक युवक की पहले मारपीट की गई है. बाद में उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे और हाथ पैरों को जलाया गया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से संदिग्ध कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को जानकारी लगी मृतक युवक का हुलिया थाटीपुर इलाके की रहने वाले एक युवक से मिलता जुलता है. इस युवक को पड़ाव पुल के पास नशेड़ी युवकों के साथ कई बार देखा गया. विवेक अष्ठानाटी थना प्रभारी का कहना है कि जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.