बैतूल। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी ने भाजपा पर उन्हें खरीदने के प्रयास का आरोप लगाया है. भलावी ने कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन में अपने उद्बोधन में यह बात दोहराई. कांग्रेस विधायक भलावी का यह बयान इसलिए भी मायने रखता हैं, क्योंकि पार्टी के कई सर्वे में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उनकी टिकट पर संकट मंडरा रहा है. ऐसे समय उन्होंने साढ़े 4 वर्ष पहले की बात को भाषण में रखकर वजन बढ़ाने का प्रयास किया है.
बीजेपी नेता घर आए थे : हालांकि विधायक भलावी के इस आरोप में कितनी सच्चाई है और उन्हें कितना फायदा मिलेगा, यह तो टिकट फाइनल होने पर ही पता चल पाएगा. भलावी ने भाषण में भाजपा पर 2018 में उनको ख़रीदने के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों को लेकर जब उनसे पूछा गया तो विधायक भलावी ने बताया "जीत के बाद 31 दिसम्बर 2018 को भाजपा के कुछ नेता मेरे घर पर आए थे और बोले कि कमाई करने और मालामाल होने का समय है. आप भाजपा ज्वाइन कर लो. हम आपको 50 करोड़ देंगे."
इंदौर व भोपाल में फ्लैट का लालच : भलावी ने कहा "भाजपा नेताओं ने कैबिनेट मंत्री बनाने के साथ इंदौर- भोपाल में फ्लैट खरीद कर देने का प्रलोभन भी दिया. लेकिन मैंने कहा कि कमलनाथ ने मुझ छोटे से कार्यकर्ता को टिकट दिया और यह काम मैं नही करूंगा. वे बीजेपी कौन थे, उन्हें मैं नहीं जानता था, चूंकि मैं नया विधायक था. सभी लोग टवेरा गाड़ी से आए थे. एक ने अपना परिचय आमला के पूर्व विधायक कन्हैया ढोलेकर के रूप में दिया था." (MP Chunav Hai)
ये खबरें भी पढ़ें... |
उम्मीदवार चयन के लिए सर्वेक्षण जारी: कमलनाथ : इधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी एक स्वतंत्र सर्वेक्षण करा रही है, जिससे राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के चयन में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के तहत कांग्रेस स्थानीय लोगों की राय को महत्व देगी. उन्होंने कहा ‘‘इस चुनाव के लिए टिकट फॉर्मूला तैयार है. टिकट के लिए तेरा-मेरा नहीं चलेगा. सर्वे एवं स्थानीय लोगों की राय के आधार पर टिकट तय किए जाएंगे.’’. इसके साथ कमलनाथ ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) भी अपने स्तर पर एक सर्वेक्षण कर रही है.