ETV Bharat / state

MP Accident: महाराष्ट्र से बैतूल आ रही स्कॉर्पियो बाढ़ में बही, रेस्क्यू जारी, देवेंद्र फडणवीस ने किया आर्थिक मदद का ऐलान - बैतूल लेटेस्ट न्यूज

महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश आ रही स्कॉर्पियो उस वक्त हादसे का शिकार हो गई, जब बाढ़ में पानी में वाहन चालक की गलती से स्कॉर्पियो बह गई. हादसे में गाड़ी में सवार छह लोगों में से तीन के शव बरामद किए गए हैं, वहीं 3 लोगों के लिए रेस्क्यू जारी है.

Scorpio coming from Maharashtra to Betul got trapped in flood
महाराष्ट्र से बैतूल आ रही स्कॉर्पियो बाढ़ में बही
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 11:08 PM IST

बैतूल। बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र के ग्राम दातोरा का एक परिवार महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया, जिसके बाद परिवार के 6 सदस्य जिस स्कॉर्पियो वाहन में सवार थे, वह बाढ़ में बह गया. फिलहाल इनमें से 3 के शव मिल गए हैं, जबकि शेष 3 की तलाश जारी है. यह परिवार एक कार्यक्रम में शामिल होने महाराष्ट्र के नागपुर गया था, जिसके बाद वापस लौटते समय हादसा हुआ.

बहते पानी में वाहन उतारने से हुआ हादसा: प्राप्त जानकारी के अनुसार दातोरा निवासी मधुकर का परिवार नागपुर में सुरेश सदाशिव के घर गया था, कार्यक्रम के बाद सभी स्कॉर्पियो क्रमांक एमएच-31/सीपी-0299 से मुलताई के लिए निकले थे. इधर भारी बारिश के कारण नांदागोमुख—छत्रापुर की पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था, इस बीच चालक ने बहते पानी में वाहन उतारने की कोशिश की, जिसके बाद तेज बहाव के चलते स्कार्पियो वाहन पानी में बह गया.

मामले में रेस्क्यू जारी: इस वाहन में रोशनी नरेंद्र चौकीकर (32), दर्श नरेंद्र चौकीकर (10), चालक लीलाधर दिवरे (38), मधुकर पाटील (55), निर्मला मधुकर पाटील (50), निमु आठनेरे (45) सवार थे, जिसमें से मधुकर पाटील, निर्मला पाटील और रोशनी चौकीकर के शव मिल गए हैं. शवों को सावनेर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है, बाकी 3 लोगों की तलाश रेस्क्यू टीम कर रही है.

डिप्टी सीएम ने की मुआवजे की घोषणा: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए 4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.

  • नागपूर जिल्ह्यातील नांदागोमुख छत्रापूर येथील पुलावरुन एक वाहन कोसळल्याने त्या वाहनातील सहा जण पुराच्या पाण्यात वाहून गेल्याच्या घटनेत काही लोकांचे मृत्यू झाल्याचे ऐकून दु:ख झाले.
    मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो.
    या कुटुंबीयांच्या दु:खात सहभागी आहे.

    — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैतूल। बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र के ग्राम दातोरा का एक परिवार महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया, जिसके बाद परिवार के 6 सदस्य जिस स्कॉर्पियो वाहन में सवार थे, वह बाढ़ में बह गया. फिलहाल इनमें से 3 के शव मिल गए हैं, जबकि शेष 3 की तलाश जारी है. यह परिवार एक कार्यक्रम में शामिल होने महाराष्ट्र के नागपुर गया था, जिसके बाद वापस लौटते समय हादसा हुआ.

बहते पानी में वाहन उतारने से हुआ हादसा: प्राप्त जानकारी के अनुसार दातोरा निवासी मधुकर का परिवार नागपुर में सुरेश सदाशिव के घर गया था, कार्यक्रम के बाद सभी स्कॉर्पियो क्रमांक एमएच-31/सीपी-0299 से मुलताई के लिए निकले थे. इधर भारी बारिश के कारण नांदागोमुख—छत्रापुर की पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था, इस बीच चालक ने बहते पानी में वाहन उतारने की कोशिश की, जिसके बाद तेज बहाव के चलते स्कार्पियो वाहन पानी में बह गया.

मामले में रेस्क्यू जारी: इस वाहन में रोशनी नरेंद्र चौकीकर (32), दर्श नरेंद्र चौकीकर (10), चालक लीलाधर दिवरे (38), मधुकर पाटील (55), निर्मला मधुकर पाटील (50), निमु आठनेरे (45) सवार थे, जिसमें से मधुकर पाटील, निर्मला पाटील और रोशनी चौकीकर के शव मिल गए हैं. शवों को सावनेर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है, बाकी 3 लोगों की तलाश रेस्क्यू टीम कर रही है.

डिप्टी सीएम ने की मुआवजे की घोषणा: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए 4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.

  • नागपूर जिल्ह्यातील नांदागोमुख छत्रापूर येथील पुलावरुन एक वाहन कोसळल्याने त्या वाहनातील सहा जण पुराच्या पाण्यात वाहून गेल्याच्या घटनेत काही लोकांचे मृत्यू झाल्याचे ऐकून दु:ख झाले.
    मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो.
    या कुटुंबीयांच्या दु:खात सहभागी आहे.

    — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.