ETV Bharat / state

नाबालिग को बंधक बनाकर देह व्यापार का मामला, दो महिलाएं गिरफ्तार - नाबालिक के साथ मोलेस्टेशन

बैतूल में एक नाबालिग से देह व्यापार कराए जाने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि, यहां तीन महिलाओं ने एक लड़की को जबरन देह व्यापार में धकेल दिया. लड़की की शिकायत पर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर किया गया है. जबकि तीसरी महिला फरार बताई जा रही है.

betul police
बैतूल पुलिस
author img

By

Published : May 11, 2020, 3:30 PM IST

बैतूल। अपने परिजनों बिछड़ी एक नाबालिग से मध्य प्रदेश के बैतूल में देह व्यापार कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिग उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. जो अजमेर दरगाह में परिजनों से बिछड़ गयी थी. बंधक बनाकर रखी गयी लड़की शुक्रवार की रात किसी तरह चुंगल से छूट कर कोतवाली पुलिस के पास पहुंची. जहां उसने अपने साथ बीते दो महीने से गुजर रही आपबीती सुनाई. पुलिस ने मामले में इंदौर की एक महिला समेत बैतूल के चक्कर रोड निवासी दो महिलाओ के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक महिला आरोपी फरार है.

बैतूल में नाबालिग से देह व्यापार कराने का मामला सामने

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह उत्तरप्रदेश के एक गांव की रहने वाली है. उसे किसी ने भूत-प्रेत का चक्कर बताया था. जिसके लिए उसके चाचा उसे अजमेर दरगाह लेकर आए थे, लेकिन यहां वह अपने चाचा से बिछड़ गयी. कई दिन भटकने के बीच उसे वहां रहने वाली महिला जोया से मिली. जिसने उसे घूमने जाने की बात कहकर अजमेर से इंदौर ले आयी. करीब ढाई महीने पहले यह महिला बालिका को इंदौर से बैतूल ले आयी, जहां उसे किरण पण्डागरे नाम की महिला के सुपुर्द कर दिया गया. बदले में जोया को 6 हजार रुपये भी दिए थे.

कुछ दिन तो किरण ने बालिका से घर का काम करवाया. लेकिन थोड़े दिन बाद ही वह उससे देहव्यापार करवाने लगी. इसके लिए नाबालिग को बैतूल के चक्कर रोड के एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया था. जहां कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार भी किया है. जबकि जबकि इंदौर निवासी महिला की तलाश की जा रही है. पीड़ित बालिका उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले की रहने वाली बताई जा रही है.

बैतूल। अपने परिजनों बिछड़ी एक नाबालिग से मध्य प्रदेश के बैतूल में देह व्यापार कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिग उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. जो अजमेर दरगाह में परिजनों से बिछड़ गयी थी. बंधक बनाकर रखी गयी लड़की शुक्रवार की रात किसी तरह चुंगल से छूट कर कोतवाली पुलिस के पास पहुंची. जहां उसने अपने साथ बीते दो महीने से गुजर रही आपबीती सुनाई. पुलिस ने मामले में इंदौर की एक महिला समेत बैतूल के चक्कर रोड निवासी दो महिलाओ के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक महिला आरोपी फरार है.

बैतूल में नाबालिग से देह व्यापार कराने का मामला सामने

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह उत्तरप्रदेश के एक गांव की रहने वाली है. उसे किसी ने भूत-प्रेत का चक्कर बताया था. जिसके लिए उसके चाचा उसे अजमेर दरगाह लेकर आए थे, लेकिन यहां वह अपने चाचा से बिछड़ गयी. कई दिन भटकने के बीच उसे वहां रहने वाली महिला जोया से मिली. जिसने उसे घूमने जाने की बात कहकर अजमेर से इंदौर ले आयी. करीब ढाई महीने पहले यह महिला बालिका को इंदौर से बैतूल ले आयी, जहां उसे किरण पण्डागरे नाम की महिला के सुपुर्द कर दिया गया. बदले में जोया को 6 हजार रुपये भी दिए थे.

कुछ दिन तो किरण ने बालिका से घर का काम करवाया. लेकिन थोड़े दिन बाद ही वह उससे देहव्यापार करवाने लगी. इसके लिए नाबालिग को बैतूल के चक्कर रोड के एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया था. जहां कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार भी किया है. जबकि जबकि इंदौर निवासी महिला की तलाश की जा रही है. पीड़ित बालिका उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले की रहने वाली बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.