बैतूल। आमला ब्लाक की ग्राम पंचायत हरन्या में क्षेत्रिय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने नलजल योजना के अंतर्गत 82 लाख रुपए लागत से बनने वाली पानी की टंकी का भूमिपूजन किया. इसके बाद ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्या सुनी. विधायक ने पानी की टंकी से होने वाले लाभ के बारे बताते हुए कहा कि इससे पूरे गांव में पानी से होने वाली समस्या से निजात मिलेगा और दो गांवों हरन्या और टांडीढ़ाना की प्यास बुझेगी.
टंकी के निर्माण कार्य पर विधायक योगेश पंडाग्रे ने सख्ती दिखाते हुए निर्माण एजेंसी से कहा कि अगर इस निर्माण कार्य मे जरा भी लापरवाही और धांधली हुई तो बर्दास्त नहीं की जाएगी. ग्रामीणों से विधायक ने कहा कि अगर निर्माण कार्य में जरा भी लापरवाही दिखती है तो तुरंत सूचना दें.
ग्रामीणों ने बिजली विभाग और राजस्व विभाग की समस्या से विधायक को अवगत करवाया. जिसके बाद विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित नायब तहसीलदार सृष्टि डेहरिया और बिजली विभाग के अधिकारियों को जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए कहा.