ETV Bharat / state

बैतूल: ताप्ती सरोवर पहुंचे मंत्री सुखदेव पांसे,मंदिर में की पूजा-अर्चना

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Aug 9, 2019, 10:04 AM IST

पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने मंदिर पहुंचकर मां ताप्ती की पूजा-अर्चना की. मंत्री ने स्थानीय लोगों के साथ मंदिर में ओवर फ्लो के पानी का भी लुत्फ भी उठाया.

मंत्री सुखदेव पांसे

बैतूल। तीन राज्यों की जीवनदायनी कहलाने वाली ताप्ती नदी ओवर फ्लो गई. ओवर फ्लो का पानी मंदिर में प्रवेश कर मां ताप्ती की प्रतिमा को स्पर्श किया. जब ताप्ती सरोवर के ओवर फ्लो की जानकारी पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे को मिली तो उन्होंने मंदिर पहुंचकर मां ताप्ती की पूजा-अर्चना की.


खास बात यह है कि मंत्री पांसे ने मंदिर परिसर के अंदर आए ओवर फ्लो के पानी का स्थानीय लोगों के साथ लुत्फ उठाते हुए उसमें स्नान किया. मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि मां ताप्ती के आशीर्वाद से पूरे मध्यप्रदेश में अनुकूल बारिश हो रही है. पूरा प्रदेश अमन, शांति खुशहाली में मां ताप्ती के आशीर्वाद से प्रसन्नचित है.

मंत्री पांसे ने ताप्ती ओवर फ्लो का उठाया लुत्फ


उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने मां ताप्ती से अच्छी बारिश की अराधना की थी. बता दें लगातार तीन सालों से सूखा पढ़ रहा था. तालाब और डेम भर ही नहीं पा रहे थे. वॉटर लेबल काफी नीचे चला गया था. लेकिन ताप्ती नदी के ओवर फ्लो होने के बाद अब जलस्तर बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ ने पहली बार कैबिनेट में मां ताप्ती का न्यास बनाने की शुरूआत की. जिसका प्रतिफल है की मां ताप्ती के आर्शीवाद से प्रदेश भरपूर बारिश हो रही है.

बैतूल। तीन राज्यों की जीवनदायनी कहलाने वाली ताप्ती नदी ओवर फ्लो गई. ओवर फ्लो का पानी मंदिर में प्रवेश कर मां ताप्ती की प्रतिमा को स्पर्श किया. जब ताप्ती सरोवर के ओवर फ्लो की जानकारी पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे को मिली तो उन्होंने मंदिर पहुंचकर मां ताप्ती की पूजा-अर्चना की.


खास बात यह है कि मंत्री पांसे ने मंदिर परिसर के अंदर आए ओवर फ्लो के पानी का स्थानीय लोगों के साथ लुत्फ उठाते हुए उसमें स्नान किया. मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि मां ताप्ती के आशीर्वाद से पूरे मध्यप्रदेश में अनुकूल बारिश हो रही है. पूरा प्रदेश अमन, शांति खुशहाली में मां ताप्ती के आशीर्वाद से प्रसन्नचित है.

मंत्री पांसे ने ताप्ती ओवर फ्लो का उठाया लुत्फ


उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने मां ताप्ती से अच्छी बारिश की अराधना की थी. बता दें लगातार तीन सालों से सूखा पढ़ रहा था. तालाब और डेम भर ही नहीं पा रहे थे. वॉटर लेबल काफी नीचे चला गया था. लेकिन ताप्ती नदी के ओवर फ्लो होने के बाद अब जलस्तर बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ ने पहली बार कैबिनेट में मां ताप्ती का न्यास बनाने की शुरूआत की. जिसका प्रतिफल है की मां ताप्ती के आर्शीवाद से प्रदेश भरपूर बारिश हो रही है.

Intro:बैतूल ।।

तीन राज्यो की जीवन दायनी कहलाने वाली माँ ताप्ती के बैतुल जिले में स्थित मुलताई सरोवर के ओवर फ्लो होने की जानकारी लगते ही आज गुरुवार को मध्यप्रदेश सरकार के PHE मंत्री सुखदेव पाँसे ने ताप्ती सरोवर पर जाकर माँ ताप्ती की पूजा अर्चना की और सरोवर से ओवर फ्लो हो रहे जल में स्थानीय लोगो के साथ लुफ्त उठाते हुए जम कर स्नान किया ।Body:Phe मंत्री सुखदेव पाँसे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की माँ ताप्ती के आशीर्वाद से पूरे मध्यप्रदेश में अनुकूल वर्षा हो रही है और पूरा प्रदेश मे अमन चयन शांति खुशहाली में माँ ताप्ती के आशीर्वाद से प्रसन्नचित है । सभी लोगो ने माँ ताप्ती से आराधना की थी की अच्छी बारिश हो । लगातार तीन सालों से जो सुखा पढ़ रहा था तालाब और डेम भर नही पा रहे थे कुएं नही भर पा रहे थे वाटर लेवल निचे चला गया था।

श्री पांसे ने कहा कि आदरणीय कमलनाथ जी जब मुख्यमंत्री बने और उन्होंने पहली ही केबिनेट में माँ ताप्ती जी का न्यास बनाने की शुरुवात की । माँ ताप्ती जी के श्री चरणों मे मध्यप्रदेश की सरकार ने काम किया है और उसी का प्रतिफल है कि माँ ताप्ती के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में भरपूर वर्षा हो रही है । किसान भी खुशाल बना रहेगा माँ ताप्ती का आशीर्वाद मध्यप्रदेश सरकार पर हम सब पर हमेशा बना रहेगा ।Conclusion:पिछले 15 दिनों से कभी तेज़ तो रुक रुक कर जिले में बारिश हो रही है । मुलताई ताप्ती नदी का उद्गम स्थल है ऐसी मान्यता है कि यदि सरोवर ओवर फ्लो हो जाए तो सुख समृद्धि आती है ।

बाईट -- सुखदेव पाँसे phe मंत्री
Last Updated : Aug 9, 2019, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.