ETV Bharat / state

कांग्रेस के लिये बड़ा झटका, मंत्री सुखदेव पांसे के भाई ने थामा बीजेपी का दामन - रविद्र पांसेट

बैतूल जिले में कांग्रेस के लिये बड़ा झटका लगा है. कमलनाथ सरकार में मंत्री सुखदेव पांसे के भाई रविंद्र पांसे ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी में शामिल होने के बाद रविंद्र पांसे ने कहा कि अब वह केवल बीजेपी के लिये काम करेंगे. चुनाव के पहले मंत्री सुखदेव पांसे के भाई का बीजेपी में शामिल होना जिले में कांग्रेस के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है.

मंत्री सुखदेव पांसे के भाई रविद्र पांसे
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 9:34 PM IST

बैतूल। कमलनाथ सरकार में मंत्री सुखदेव पांसे के भाई रविंद्र पांसे ने बीजेपी का दामन थाम लिया. जिसे जिले में कांग्रेस के लिये एक बड़ा झटका माना जा रहा है. उन्हें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

रविंद्र पांसे सुखदेव पांसे के चचेरे भाई है. उनके पिता जिले की सारनी नगर पालिका के अध्यक्ष रहे हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद रविंद्र पांसे ने कहा कि हमारा परिवार तो पीढ़ियों से कांग्रेसी रही है. लेकिन अब कांग्रेस में पहले जैसी बात नहीं रही है. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है उसमें कई मुद्दे देश हित में नहीं है. यही वजह है कि अब वह कांग्रेस में नहीं रहना चाहते.

मंत्री सुखदेव पांसे के भाई बीजेपी में शामिल।

रविंद्र पांसे से पूछा गया कि अगर उनके मंत्री सुखदेव पांसे उन्हें फिर से कांग्रेस में शामिल होने का दबाव डालेंगे, तब आप क्या करेंगे. जिस पर रविंद्र पांसे ने कहा कि सुखदेव उनसे उम्र में छोटे है. इसलिए वे उन पर दबाव नहीं डाल सकते. रविंद्र पांसे ने कहा कि अब वह बीजेपी के लिए काम करेंगे. बता दे कि इस बार आरक्षित सीट बैतूल पर बीजेपी कांग्रेस में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. लेकिन चुनाव के पहले मंत्री सुखदेव पांसे के भाई का बीजेपी में शामिल होना जिले में कांग्रेस के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है.

बैतूल। कमलनाथ सरकार में मंत्री सुखदेव पांसे के भाई रविंद्र पांसे ने बीजेपी का दामन थाम लिया. जिसे जिले में कांग्रेस के लिये एक बड़ा झटका माना जा रहा है. उन्हें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

रविंद्र पांसे सुखदेव पांसे के चचेरे भाई है. उनके पिता जिले की सारनी नगर पालिका के अध्यक्ष रहे हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद रविंद्र पांसे ने कहा कि हमारा परिवार तो पीढ़ियों से कांग्रेसी रही है. लेकिन अब कांग्रेस में पहले जैसी बात नहीं रही है. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है उसमें कई मुद्दे देश हित में नहीं है. यही वजह है कि अब वह कांग्रेस में नहीं रहना चाहते.

मंत्री सुखदेव पांसे के भाई बीजेपी में शामिल।

रविंद्र पांसे से पूछा गया कि अगर उनके मंत्री सुखदेव पांसे उन्हें फिर से कांग्रेस में शामिल होने का दबाव डालेंगे, तब आप क्या करेंगे. जिस पर रविंद्र पांसे ने कहा कि सुखदेव उनसे उम्र में छोटे है. इसलिए वे उन पर दबाव नहीं डाल सकते. रविंद्र पांसे ने कहा कि अब वह बीजेपी के लिए काम करेंगे. बता दे कि इस बार आरक्षित सीट बैतूल पर बीजेपी कांग्रेस में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. लेकिन चुनाव के पहले मंत्री सुखदेव पांसे के भाई का बीजेपी में शामिल होना जिले में कांग्रेस के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है.

शिवराज ने भाजपा प्रत्यासी का नामांकन कराया दाखिल

आम सभा मे राहुल और कमलनाथ पर बोला हमला


Att to__Mp desk

Stringer__ hemant pawar  betul

Slug__ mp_betul_hemant pawar_namankan_1504

Formate__pkg

Place__ betul

Date__15 april 19


बैतूल ।। 

बैतुल हरदा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके का नामांकन पत्र दाखिल करने और एक चुनावी आम सभा को संबोधित करने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैतूल पहुचे । तकरीबन 12 बजे के आस पास पहुचे शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले प्रत्याशी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करवाया उसके बाद मुख्यालय के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित चुनावी आम सभा को संबिधित किया ।

शिवराज सिंह ने आम सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ सरकार और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा शिवराज ने कहा की राहुल गांधी ने प्रदेश के किसानों के साथ धोखा किया है किसानों के दो लाख का कर्ज माफ नही हुआ है झुटेले राहुल गांधी जैसा मैन दुनिया मे कोई नही देखा । ओर ये सारा झूठ पूरे देश मे जाकर बतला रहे है कि हमने 10 दिनों में मध्यप्रदेश के किसानों का कर्ज माफ कर दिया ।

कमल नाथ पर निशाना साधते हुए शिवराज कहा कि प्रदेश की सरकार घोटाले बाजो की है उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि कर्मचारी मित्रो अब तुम्हें याद आ रही होगी भाजपा सरकार की । इस सरकार में ट्रांसफर ऐसे होते है कि सुबह बैतुल दोपहर में शाहपूर शाम को भौरा और रात में इटारसी। पैसे लेकर ट्रांसफर किये गए उस सरकार में लाएनआडर का मतलब कानून व्यवस्था नही है। इसका मतलब लूट बलात्कार और हत्त्या है । जिसका उदहारण उनोहने चित्रकूट कांड की बात बतलाकर दिया।

शिवराज ने कहा कि मेरी सरकार ने डकैतो का राज समाप्त कर दिया गया था लेकिन अब फिर डकैतों का राज आ गया है । पीएम मोदी की तारीफ करते हुए शिवराज ने कहा कि मुम्बई में आतंकवादी हमला हुआ था तब यूपीए की सरकार ने क्या किया सेना तो हमेशा से वीरबहादुर है।लेकिन सेना को खुली छूट देने के लिए 56 इंच की छाती चाहिए। ये लोग सेना के शौर्य का अपमान करते है ये लोग सबुत भी मांगते है ।

Extension -- shivraj ( kamalnath kam bhid )
Extension -- shivraj ( 56 inch modi )
Extension -- shivraj ( transfer dakait raj )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.