बैतूल। मानसून के आने के बाद भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं हो रही है. लिहाजा बारिश न होने के चलते जनता परेशान है. कहीं बारिश के लिए पूजा- पाठ कर भगवान को मनाने में लगे हैं, तो कहीं लोग बारिश के लिए यज्ञ- हवन तक कर रहे हैं. इसी बीच बैतूल जिले में एक ऐसे मामला आया है जहां लोग रूठे भगवान भोले नाथ को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए शिव मंदिर के पुजारी गर्भ गृह में स्थित शिवलिंग को पानी भरकर जल मग्न कर दिया और मंदिर में ताला बंद कर दिया है.
दरअसल, मध्यप्रदेश का बैतूल जिला मानसून के आने के बाद भी सूखे की मार झेल रहा है. बैतूल जिले के शहापुर के दुर्गा चौक पर एक 100 वर्ष पुराना शिव मंदिर स्थित है. यहां के ग्रामीण और किसान बारिश न होने से परेशान है. क्षेत्र में अच्छी बारिश हो और ग्रामीणों और किसानों को सूखे से राहत मिले, इसलिए पुजारी के साथ मिल कर लोगों ने बर्तनों में पानी भरकर मंदिर के गर्भगृह में पानी डाल शिवलिंग को डूबा दिया.
ग्रामीण की मानें तो बीते कुछ वर्षों से हो रही अल्प वर्षा की वजह से इस क्षेत्र के ग्रामीण और किसान परेशान है. आठ- दस वर्ष पहले भी जब भोलेनाथ को जल मग्न किया था, तब अच्छी बारिश हुई थी. इसलिए यहां जल मग्न करके मंदिर में ताला बंद कर दिया है. पुजारी का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होगी, मंदिर का ताला नहीं खोला जाएगा और ना ही शिवलिंग की कोई भी अंदर जाकर पूजा करेगा. जो पूजा पाठ करने आएंगे वे मंदिर के बाहर ही पूजा पाठ करेंगे.