बैतूल। मुलताई के ग्राम करपा में ट्रांसफार्मर में बिजली कनेक्शन के विवाद में एक दिव्यांग की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. जबकि उसका बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल भिजवाया दिया है. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
घायल के परिजनों के मुताबिक मृतक राम सिंह बुवाड़े और उसका बेटा गोलू सिंह, खेत पर काम कर रहे थे, इसी दौरान उनके रिश्तेदार राकेश बुवाड़े तथा उसकी मां रति बुवाड़े ने उनके खेत में लगे ट्रांसफार्मर से वायर जोड़कर कनेक्शन कर लिया. जिसका विरोध राम सिंह एवं गोलू सिंह ने किया. इस पर राकेश एवं रति ने राम सिंह एवं गोलू सिंह पर पत्थर से जोरदार हमला कर दिया. जिसमें राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलू सिंह का सिर फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक राम सिंह दिव्यांग था जिसके बाद वह हमलावर के हमला का विरोध नहीं कर पाया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि ट्रांसफार्मर के विवाद के कारण दिव्यांग की हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी पुलिस तलाश कर रही है.