बैतूल। जिले के कुछ युवाओं ने कोरोना से बचने के लिए जुगाड़ टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए फुल बॉडी सेनिटाइजेशन यूनिट तैयार की है. जिसको जिला अस्पताल को दान कर की है, बैतूल के कुशकुंज अरोरा और जपजोत साहनी ने आपस में सहयोग करके एक फुल बॉडी सेनिटाइजर यूनिट तैयार किया और इस यूनिट से एक व्यक्ति पांच सेकेंड में सेनिटाइज हो जाएगा.
दोनों युवकों ने ये यूनिट जिला अस्पताल को दान कर दी है अस्पताल प्रबन्धन ने इस यूनिट को ट्रामा सेंटर के गेट पर लगवा दिया है. दरअसल लॉकडाउन के कारण सामग्री आसानी से उपलब्ध नहीं हो रही है जिसके कारण युवाओं ने खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने वाले नोजल, सावर और लोहे के एंगल का फ्रेम बनवाकर इसे तैयार कर दिया. पैडल से चलने वाली इस यूनिट से पांच सेकेंड में एक व्यक्ति सेनिटाइज हो जाएगा. चिकित्सकों ने इन युवाओं की सराहना की है.